img-fluid

इंदौर में 50 से अधिक विदेशी लड़कियों ने रचाई शादी

September 11, 2022

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले (Indore district of Madhya Pradesh) में पिछले दो साल में ही करीब 52 विदेशी लड़कियों (52 foreign girls) ने सात फेरे लेकर अपना घर बसाया है। उन्हें यहां का कल्चर इतना पसंद आता है कि वे यहीं एक बार आ जाएं तो यहीं रच बस जाती हैं। उन्हें यहां के लड़कों से छोटी से मुलाकत या सोशल मीडिया (social media) पर हुई मुलाकात ही इतनी भा जाती है कि वह उन्हें अपना जीवन साथी बनाने के लिए सात समंदर पार से यहां आ जाती हैं।

इंदौर के युवकों से हुई छोटी सी मुलाकात ने विदेशी बालाओं का दिल जीत लिया। युवकों की भाषा शैली और मजबूती से दोस्ती निभाने का तरीका विदेशी युवतियों को खूब भाया और उन्होंने जीवन साथी के रूप में इन युवकों को चुन लिया। ये युवतियां शहर की बहू बनकर खुश हैं। भारतीय संस्कृति को आत्मसात करते हुए घर-परिवार का ध्यान रख रही हैं। शहर में पिछले साल 40 विदेशी युवतियों ने शहर के युवाओं के साथ सात फेरे लिए तो इस साल जनवरी से अगस्त तक 12 विदेशी युवतियां शहर की बहू बनीं।


मैक्सिको की लड़की से शादी करने वाले अभिषेक ने बताया, हमारी मुलाकात कब प्यार में बदल गई, पता ही नहीं चला। सेंड्रा को हिंदी नहीं आती है, लेकिन वह मेरे परिवार का हिस्सा है और बेहद खुश है। मैक्सिको, न्यूजर्सी और एम्सटर्डम आदि देशों की युवतियों ने इंदौरी लड़कों से विवाह किया है। इनमें कई की दोस्ती सोशल मीडिया पर हुई और एक-दूजे को दिल दे दिया तो कुछ को पहली नजर में ही प्यार हो गया। इन बहुओं ने बताया, हमें यहां की संस्कृति और पारिवारिक माहौल में रहना अच्छा लग रहा है।

Share:

इंदौर: विकास प्राधिकरण की बिल्डिंग में लगी आग, अफरा तफरी का माहौल

Sun Sep 11 , 2022
इंदौर। इंदौर विकास प्राधिकरण (Indore Development Authority) की 4 मंजिल पर अचानक आग लग गई। आग बुझाने की लगातार कोशिशें की जा रही हैं। फायर ब्रिगेड (fire brigade) के पहुंचने से पहले ही वहां मौजूद कर्मचारियों ने आग बुझाने की कोशिश की। हालांकि, कुछ ही देर में आग का दायरा काफी बढ़ गया। बताया जा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved