img-fluid

5 लाख से अधिक इंदौरियों को लगा देंगे 10 दिन में वैक्सीन

March 20, 2021

कलेक्टर ने शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में बनवाए 206 केन्द्र… रोजाना 51 हजार से अधिक को वैक्सीन लगाने का रखा लक्ष्य
इंदौर। कोरोना संक्रमण (Corona Infection) बढऩे पर वैक्सीनेशन (Vaccination) तेज करने की सुध शासन को आई, जिसके चलते फटाफट कार्य योजना बनाई जा रही है। रविवार का लॉकडाउन ( Lockdown) घोषित कर ही दिया है, वहीं मास्क सहित कोरोना प्रोटोकॉल ( Protocol) का सख्ती से पालन भी शुरू हो गया, तो कलेक्टर मनीष सिंह ने ४५ से लेकर ६० और उससे अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रशिक्षण दिया और जिले में २०६ टीकाकरण केन्द्र शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में बनवाए, जहां रोजाना ५१ हजार से अधिक लोगों को रोजाना वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है और अगले १० दिन में ५ लाख से अधिक इंदौरियों को वैक्सीन लगा दिए जाएंगे।


बीते ३-४ दिनों से इंदौर में भी ५०० से १००० तक पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं, जिसके चलते सख्ती भी शुरू करना पड़ी। कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh)  ने रविन्द्रनाट््यगृह (Ravindranatigriha) में विभिन्न विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों का प्रशिक्षण शिविर भी आयोजित करवाया। मनीष सिंह ने बताया कि जिले में कोविड के टीकाकरण के शत-प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति के लिये इलेक्शन मोड में कार्य किया जायेगा। इसके लिये सभी संबंधित मैदानी अधिकारियों को वोटर लिस्ट दी गई है। इस लिस्ट में ४५ वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों का चिन्हांकन किया गया है। इस लिस्ट के आधार पर ४५ वर्ष से ५९ वर्ष आयु के गंभीर बीमारियों से ग्रसित नागरिकों का चिकित्सकीय प्रमाण-पत्र के आधार पर टीकाकरण कराया जायेगा। साथ ही ६० वर्ष और इससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों का टीकाकरण सुनिश्चित किया जायेगा। शहरी क्षेत्र में इसके लिये नगर निगम के अधिकारियों को और ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीण विकास तथा अन्य विभागों के अधिकारियों को जवाबदारी सौंपी गई है। उक्त अधिकारी घर-घर जाकर चिन्हित लोगों से संपर्क कर उन्हें टीकाकरण के लिये प्रेरित करेंगे। जिले में टीकाकरण के लिये शासकीय तथा निजी क्षेत्र में २०६ टीकाकरण केन्द्र बनाये गये है। इनमें से १०८ टीकाकरण केन्द्र शहर में तथा ९८ केन्द्र ग्रामीण क्षेत्र में है। जिले में प्रतिदिन ५१ हजार ५०० व्यक्तियों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। यह विशेष अभियान १० दिन तक चलेगा। कोरोना को नियंत्रित करने के लिये मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना सबसे कारगर माध्यम है। शहर में मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित कराने के लिये रोको-टोको अभियान को और अधिक प्रभावी बनाकर सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने बताया कि इसके लिये २० मार्च से विशेष अभियान शुरू किया जा रहा है। इसके तहत नगर निगम सभी एआरओ अपने सहयोगियों के साथ अपने-अपने क्षेत्रों का लगातार भ्रमण कर मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित करायेंगे। लगातार उद्घोषणा के माध्यम से नागरिकों को जागरूक करेंगे। मास्क नहीं लगाने अथवा मुंह के निचे मास्क लटकाने वालों के विरूद्ध स्पॉट फाइन की कार्रवाई की जायेगी।


थानावार लगाई सैम्पलिंग स्टाफ की भी ड्यूटी
इंदौर जिले में लोक स्वास्थ्य एवं बढ़ते संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण हेतु प्रत्येक थाने पर आरआरटी चिकित्सक एवं सेम्पलिंग स्टॉफ की ड्यूटी लगायी गई है। इस संबंध में कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh) ने आदेश जारी कर दिये है। जारी आदेशानुसार टीम के प्रत्येक सदस्य प्रतिदिन स्क्रीनिंग/ रेफर/ होम आईसोलेशन/ सेंम्पल कलेक्शन संबंधी कार्य करेंगे। मरीजों की रिपोर्ट अपने क्षेत्र के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सम्पर्क में रहकर एवं अपने सम्मुख सूचना मिलने पर तत्काल अपनी टीम से सम्पर्क कर संबंधित क्षेत्र में टीम को भेजकर सूचित करेंगे। उस रिपोर्ट को कम्पाईल करके प्रतिदिन कंट्रोल रुम तथा होम आईसोलेशन हेतु डॉ. भूपेन्द्र सिंह शेखावत (९४२५१०१३२३) एवं आर आर टी चिकित्सक अपनी रिर्पोट को कम्पाईल करके प्रतिदिन कंट्रोलरुम में डॉ. अनिल डोंगरे (९४२५०७७०६०) को स्थानीय कार्यालय में अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करेगें।


मीडियाकर्मियों के लिए भी आज वैक्सीन का विशेष शिविर
कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh)  ने मीडियाकर्मियों के लिए भी आज वैक्सीनेशन के लिए विशेष शिविर आयोजित करवाया है। इंदौर प्रेस क्लब के अनुरोध पर आज सुबह १० बजे से शाम ४ बजे तक महारानी रोड स्थित हुकुमचंद पॉलीक्लीनिक लाल अस्पताल में मीडियाकर्मियों को ये वैक्सीन नि:शुल्क लगेंगे। प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविन्द तिवारी के मुताबिक ४५ साल से अधिक उम्र के सदस्यों को ये वैक्सीन लगेंगे, जिसके लिए ४५ से ६० वर्ष तक के सदस्यों को डॉक्टरों द्वारा जारी सर्टिफिकेट के आधार पर और ६० से अधिक उम्र के आधार कार्ड के आधार पर वैक्सीन लगवा सकेंगे। नाश्ता या भोजन करके वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचें और आधार कार्ड साथ में लाएं। आज के पहले चरण में लगभग २५० मीडियाकर्मियों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

Share:

Vijender Singh को अर्टिश लोपसन ने हराया, लगातार 12 मैचों से चला आ रहा अजेय क्रम टूटा

Sat Mar 20 , 2021
गोवा। भारतीय पेशेवर मुक्केबाज विजेंदर सिंह (Vijender Singh) का लगातार 12 मैचों से चला आ रहा अजेय क्रम शुक्रवार की रात थम गया। रूस के 26 वर्षीय अर्टिश लोपसन (Artish Lopeson) ने विजेंदर को यहां पांचवें दौर में तकनीकी नॉक-आउट से हराकर उनके अजेय क्रम को तोड़ दिया।  इस मुकाबले में शुरू से ही,लोपसन दृढ़ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved