• img-fluid

    भारत में कोरोना की वजह से हुई 5.2 लाख से अधिक मौतः CRS रिपोर्ट में हुआ खुलासा

  • May 04, 2022

    नई दिल्ली। सिविल रजिस्ट्रेशन सिस्टम (civil registration system) की रिपोर्ट के मुताबिक भारत (India) में कोरोना (Corona) से अब तक 5.2 लाख लोगों (lives of 5.2 lakh people) की जान जा चुकी है। सीआरएस 2020 की रिपोर्ट में कहा गया है कि 28 अप्रैल 2022 तक कोरोना की वजह से कुल 5,23,693 लोगों की मौत (5,23,693 people died) हुई। साल 2020 में कोरोना से कुल 1.48 लाख लोगों की जान गई थी। वहीं 2021 में यह संख्या बढ़कर 3,32,492 हो गई।


    2022 में अब तक कोरोना से 42,207 लोगों की मौत हुई है। बता दें कि सीआरएस के तहत भारत में जन्म और मृत्यु का रेकॉर्ड रखा जाता है। इस रिपोर्ट के मुताबिक 2020 में जन्म रजिस्ट्रेशन में भारी गिरावट दर्ज की गई थी तो दूसरी तरफ डेथ रजिस्ट्रेशन बहुत बढ़ गया था। सीआरएस रिपोर्ट 2020 में कहा गया है कि बर्थ रजिस्ट्रेशन घटकर 5.98 लाख पर आ गया था जो कि 2018 में 11.65 लाख और 2019 में 15.51 लाख था।

    2020 के आंकड़ों में देखा जा सकता है कि 2019 की तुलना में मरने वालों की संख्या 4.75 लाख बढ़ गई थी। मंगलवार को भारत में कोरोना के कुल 2568 नए मामले दर्ज हुए। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,30,84,913 हो गई। अब केवल 19137 मरीज ही उपचाराधीन हैं।

    मंगलवार के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 20 मरीजों की जान गई थी। इस समय डेली पॉजिटिविटी रेट 0.61 है। भारत में वैक्सिनेशन भी तेजी से चल रहा है। अब तक 189.23 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी हैं।

    Share:

    China: मरीज को मृत समझकर बैग में पैक कर भेज दिया श्मशान, अचानक हो उठा जीवित

    Wed May 4 , 2022
    नई दिल्ली। हाल ही में कोरोना वायरस (corona virus) ने चीन (China) के कई शहरों में एक बार फिर से तबाही मचाई है। यहां तक कि चीन की राजधानी में भी कोरोना के बढ़ते मामलों (rising cases of corona) ने सरकार को चिंता में डाल दिया। इसी बीच शंघाई से एक ऐसा मामला सामने आया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved