img-fluid

चारधाम यात्रा के लिए 40 हजार से अधिक यात्री कर चुके पंजीकरण

April 19, 2022


देहरादून । उत्तराखंड (Uttarakhand) में आगामी चारधाम यात्रा के लिए (For Chardham Yatra) पर्यटन विभाग (Department of Tourism) की वेबसाइट (Website) पर अब तक 40 हजार से अधिक (More than 40 Thousand) यात्री (Passengers) ऑनलाइन (Online) पंजीकरण कर चुके हैं (Registered) । इस बार चारधाम यात्रा में भारी संख्या में तीर्थ यात्रियों के आने की उम्मीद है।


जिस तेजी के साथ लोग पंजीकरण कर रहे हैं उससे चारधामों में यात्रियों की भीड़ का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। तीन मई को अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा शुरू हो जाएगी जबकि केदारनाथ धाम के कपाट 6 मई और बदरीनाथ धाम के कपाट 8 मई को विधि विधान से खुलेंगे।

पर्यटन विभाग ने इस बार चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पंजीकरण की व्यवस्था शुरू की है। बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम की यात्रा करने के लिए यात्रियों को विभाग की वेबसाइट रजिस्ट्रेशन टूरिस्टकेअर डॉट यूके डॉट जीओवी डॉट इन पर आनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। पंजीकरण के साथ ही यात्री को क्यूआर कोड भी मिलेगा। इससे यह पता लग सकेगा कि पंजीकरण करने वाले यात्री ने दर्शन किए हैं या नहीं। साथ ही यात्रियों के बारे में पूरी जानकारी रहेगी।

अपर निदेशक पर्यटन विवेक चौहान ने बताया कि चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्री विभाग की वेबसाइट पर आनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। अब तक 40 हजार से अधिक यात्री अपना पंजीकरण कर चुके हैं।

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि प्रयास है कि यात्रा सरल और सुगम हो। इसके लिए चारधामों में व्यवस्था की जा रही है। यह भी कोशिश है कि चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्री प्रदेश के अन्य मंदिरों में भी जाएं, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

Share:

एक रात पहले से थी जहांगीरपुरी हिंसा की तैयारी? आधी रात सड़क पर लाठी-डंडा लिए दिख रहे 9 लड़के

Tue Apr 19 , 2022
नई दिल्ली। जहांगीरपुरी हिंसा के पीछे कौन लोग थे और उनकी मंशा क्या थी? दिल्ली पुलिस लगातार इस सवाल का जवाब ढूंढने की कोशिश कर रही है। अब तक की जांच में यह साफ हो गया है कि आपराधिक साजिश के तहत दंगे हुए। पुलिस करीब 200 वीडियो खंगाल रही है जिनसे एक-एक कर जानकारियां […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved