अब तृप्त होगी धरती की प्यास
इंदौर। पिछले दिनों नगर निगम (Nagar Nigam Indore) ने बारिश का पानी सहेजने के लिए घरों से लेकर व्यावसायिक संस्थानों, बड़ी मल्टियों और शासकीय कार्यालयों में रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने के लिए निर्देश जारी किए थे। सभी झोनलों की टीम इसके लिए वार्डों (Ward) में घूमकर लोगों को प्रेरित कर रही थी, जिसके चलते अब तक शहरभर में पिछले एक माह के दौरान 40 हजार से ज्यादा सिस्टम लगाने का काम पूरा हो चुका है, जबकि कई जगह काम चल रहा है।
नर्मदा प्रोजेक्ट की टीमेें प्रत्येक वार्ड में लोगों के यहां जाकर रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की जानकारी वाले पर्चे देने के साथ-साथ इसे अनिवार्य रूप से लगवाए जाने की हिदायत दे रही हैं। कई बड़े व्यावसायिक संस्थानों पर निगम की ओर से सूचना-पत्र भेजकर रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने को कहा गया था। कई झोनलों पर तीन से चार फर्मों को इस कार्य के लिए जिम्मेदारियां सौंपी गई थीं। निगम के अनुसार 40 हजार से ज्यादा सिस्टम लगाने का काम पूरा हो चुका है, जबकि करीब 20 हजार सिस्टम और लगाने का काम जारी है।
किस झोन में कितने सिस्टम लगाए गए
नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक पिछले एक माह के दौरान किला मैदान झोन के अंतर्गत 2091, राजमोहल्ला 1000, नगर निगम 1491, महाराणा प्रताप 1082, सुखलिया 1156, सुभाष नगर सबसे कम 607, स्कीम 54-2562, विजयनगर 3213, पंचम की फैल 1407, साकेत नगर 2318, नेहरू स्टेडियम 3484, हरसिद्धि 1069, बिलावली 3583, हवा बंगला 1930, द्रविड़ नगर 2211, नरवल 1296, कृषि विहार 1534, स्कीम 94-4019, झोन 16- 1576 में यह कार्य हुए हैं। आने वाले दिनों में अन्य वार्डों में पूरे क्षेत्र में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का 100 प्रतिशत कार्य करवाया जाएगा।
यदि आप वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाना चाहते हैं तो निगम ने की है व्यवस्था
बारिश का पानी व्यर्थ न बहे और उसे जमीन में पहुंचाया जाए इसके लिए निगम द्वारा झोनलों के जरिए राशि निर्धारित कर सूचना बोर्ड भी लगा दिए गए हैं। साथ ही निगम के ऐप-311 पर भी इसके लिए आवेदन किया जा सकता है। इसमें सामान्य घरों में न्यूनतम 4 हजार से लेकर अधिकतम 7-8 हजार रुपए और बहुमंजिला इमारतों में 15 से 20 हजार तक अनुमानित खर्च होता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved