सीहोर। जिले में वार्षिक हायर सेकेण्डरी और हाईस्कूल परीक्षाओं की तैयारियां शिक्षा विभाग द्वारा की जा रही हैं। परीक्षा केन्द्रों पर व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है। इससे परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। परीक्षा केन्द्रों के लिए सामग्री वितरण कार्य की शुरूआत हो चुकी है। उल्लेखनीय है कि एक मार्च से हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी की वार्षिक परीक्षाएं शुरू होंगी। जिले में 95 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं, वहीं 8 संवेदनशील परीक्षा केन्द्र हैं, संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम रहेंगे। जहां शिक्षा विभाग के अधिकारियों की विशेष नजर रहेगी। जिलेभर में 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में 40 हजार 712 परीक्षार्थी स मलित होंगे। जिनमें हाईस्कूल परीक्षा में 20 हजार 945 छात्र छात्राएं वहीं हायर सेकेण्डरी में 19 हजार 767 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
यह संवेदनशील केन्द्र
जिले में कुछ परीक्षा केन्द्र चिन्हत किये गए हैं, इन केन्द्रों पर शिक्षा विभाग के साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों की भी निगरानी बनी रहेगी। संवेदनशील केन्द्रों में आष्टा के ग्राम खामखेड़ा जत्रा, उत्कृष्ट विद्यालय सीहोर, धुराड़ाकला आष्टा, बुधनी घाट बुधनी, इछावर कन्या शाला, कन्याशाला नसरूल्लागंज, संस्कार स्कूल आष्टा शामिल है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved