img-fluid

आरपीएससी सैकंड ग्रेड भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के मामले में 40 से अधिक लोग गिरफ्तार

December 24, 2022


उदयपुर । राजस्थान में (In Rajasthan) आरपीएससी सैकंड ग्रेड भर्ती परीक्षा (RPSC Second Grade Recruitment Exam) का पेपर लीक होने के मामले में (In case of Paper Leak) 40 से अधिक लोग गिरफ्तार किये गए (More than 40 People Arrested) । जालोर से उदयपुर आ रही बस में सवार अभ्यर्थियों के पास यह पेपर मिला है। उदयपुर जिले की बेकरिया थाना पुलिस ने इस बस को पकड़ा है। यह पूरा ऑपरेशन उदयपुर एसपी विकास शर्मा के नेतृत्व में पूरा हुआ। उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले में 40 से अधिक अभ्यर्थी और पेपर सॉल्व करने वाले लोग गिरफ्तार हुए है ।


सूत्रों के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि जालोर से उदयपुर जा रही बस में कुछ लोग परीक्षा देने जा रहे हैं और उनके पास शनिवार को सुबह होने वाली पारी का पेपर है। यह इनपुट मिलने के बाद उदयपुर एसपी विकास शर्मा ने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश देकर इन अभ्यर्थियों को पकड़ा है। बताया गया है कि बस को बेकरिया थाना क्षेत्र में रोका गया है। इन अभ्यर्थियों की जांच की गई, उनके पास मिले पेपर को आरपीएससी से मिलान करवाया गया है। पेपर में ज्यादातर सवाल हुबहू थे। आरपीएससी को दुबारा सूचना दी गई। यह पूरी घटना गत रात से लेकर सुबह तक की है।

पेपर लीक होने की पुख्ता सूचना के बाद आरपीएससी ने सभी परीक्षा केंद्रों को संदेश भेजा कि सुबह 9 बजे होने वाली पहली पारी का पेपर निरस्त कर दिया है। किसी भी केंद्र पर पेपर नहीं बांटे जाएं। अगर पेपर बांट दिए हैं तो अभ्यर्थियों से दुबारा कलेक्ट कर लिए जाएं।पुलिस सूत्रों के अनुसार इस पूरे गिरोह में 40 से 50 लोगों के शामिल होने की आशंका है। इनमें परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के साथ पेपर सॉल्व करने वाले भी शामिल हैं। एसपी विकास शर्मा जल्दी ही इस मामले का खुलासा करने वाले हैं, वहीं भरतपुर में पुलिस ने दो डमी छात्रों को भी गिरफ्तार किया है । पुलिस के मुताबिक वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा में डमी कैंडिडेट जालौर का निवासी, करौली जिले के रहने वाले छात्र की जगह पर देने बैठा था परीक्षा, तभी असली अभ्यार्थी मौके पर पहुंचा । परीक्षक ने शक होने पर पुलिस बुलाया और दोनों को पकड़वाया । फिलहाल पुलिस दोनों छात्रों से पूछताछ की जा रही है ।

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने पेपर लीक होने मामले में कहा है कि आज 24 दिसंबर को 9 से 11 बजे शिक्षक भर्ती की सामान्य ज्ञान की परीक्षा को ऐतिहातन निरस्त किया गया है, जिससे किसी भी मेहनतकश युवा के साथ अन्याय न हो। बाकी परीक्षाएं यथावत जारी रहेंगी। सरकार किसी भी युवा के साथ अन्याय नहीं होने देगी एवं दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी।भर्ती परीक्षाओं में पार्दर्शिता के लिए हमारी सरकार ने सख्त कानून बनाया है। दुर्भाग्य से देशभर में पेपर लीक करने वाले गैंग पनप गए हैं, जिससे कई राज्यों में यहां तक कि ज्यूडिशियरी एवं मिलिट्री तक में पेपर लीक जैसी घटनाएं होती हैं, पर राजस्थान में सख्त कार्रवाई कर बेईमानों को जेल में बंद किया गया है। मैं परीक्षार्थियों को होने वाली परेशानी महसूस कर सकता हूं, परन्तु अनुचित तरीके से परीक्षा पास करने के मंसूबे पाल कर आए लोगों का चयन नहीं होने दिया  जाएगा। राजस्थान में सिर्फ मेहनती युवाओं को ही उनका हक मिलेगा। मेरी अपील है कि किसी के बहकावे में आने की बजाय आप अपनी तैयारी करें।

Share:

बाबर आजम का भविष्य अब शाहिद अफरीदी के हाथों में, जल्द करने जा रहे हैं निर्णय

Sat Dec 24 , 2022
नई दिल्ली: रमीज राजा (Ramiz Raja) की विदाई के साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में बदलाव दिखना शुरू हो गया. न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए नई सेलेक्शन कमेटी बनाई गई है. पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) को बड़ी जिम्मेदारी मिली है और उन्हें सलेक्शन कमेटी का अंतरिम प्रमुख बनाया है. कमेटी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved