img-fluid

40 से ज्यादा कैमरे नेहरू स्टेडियम पर रख रहे नजर

April 12, 2024

स्ट्रांग रूम में चाकचौबंद व्यवस्था को दिया जा रहा फाइनल टच

इंदौर। 13 अप्रैल को ईवीएम (EVM) की शिफ्टिंग शुरू की जाना है। इसके लिए नेहरू स्टेडियम में स्ट्रांग रूम (Strong Room in Nehru Stadium) बनकर तैयार हो चुके हैं। अब इनकी व्यवस्थाओं को फाइनल टच दिया जा रहा है। 40 से ज्यादा कैमरे स्ट्रांग रूम की निगरानी के लिए लगाए जा चुके हैं । नेहरू स्टेडियम (Nehru Stadium) के मुख्य द्वार पर बड़ी सी स्क्रीन के माध्यम से हर स्ट्रांग रूम पर नजर रखी जाएगी। हालांकि मतदान की तारीख नजदीक आते ही सामग्री वितरण से लेकर काउंटिंग के लिए भी कैमरों की संख्या बढ़ाई जाएगी।


इंदौर जिला प्रशासन व नगर निगम नेहरू स्टेडियम को चुनाव के लिए तैयार करने में जुट गया है। नगर निगम की निगरानी में स्ट्रांग रूम की सुरक्षा से लेकर अन्य व्यवस्थाएं की जा रही हैं। दीवारों पर रंगरोगन के साथ विद्युत व्यवस्था सूचक चिह्न वी विधानसभावार चिह्नांकित किए जाने की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। सभी स्ट्रांग रूम के बाहर कैमरे लगा दिए गए हैं। हालांकि इन कैमरों की संख्या सामग्री वितरण और काउंटिंग के दौरान बढ़ाई जा सकती है। विधानसभा चुनाव के दौरान 40 कंद्रों से सिर्फ स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की गई थी। उसी तर्ज पर जिला प्रशासन ने मशीनों की शिफ्टिंग से पहले स्ट्रांग रूम को सुरक्षित कर लिया है।

कल से नहीं खेल पाएंगे बच्चे
कल 13 तारीख को मशीनों की शिफ्टिंग की प्रक्रिया को अंजाम दिया जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन ने 9 कंटेनर तैनात कर लिए हैं, जिसके चलते विभिन्न खेल गतिविधियों पर कुछ समय के लिए विराम लग जाएगा। लगभग 3 महीने तक खिलाड़ी यहां नहीं खेल पाएंगे। ज्ञात हो कि गर्मी के दौरान ही समर कैंप व बच्चों के लिए विभिन्न तरह की ट्रेनिंग के शिविर आयोजित किए जाते हैं, लेकिन इस बार चुनाव होने के कारण उन्हें यह नसीब नहीं हो सकेगा। 13 मई को मतदान के बाद मशीनों को इन्हीं स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा जाएगा। 4 जून को मतगणना के बाद ही जीते प्रत्याशी की घोषणा होगी और उसके बाद ही खिलाडिय़ों को नेहरू स्टेडियम खेल गतिविधियों के लिए उपलब्ध हो सकेगा। साफ-सफाई और पुन: इस हालत में लौटाने के लिए नगर निगम को 15 दिन का समय लग सकता है।

डोम बनाने का सामान आया
चुनाव प्रक्रिया संपन्न करने के लिए नेहरू स्टेडियम के पूरे ग्राउंड को बड़े डोम के माध्यम से कवर किया जाना है। नगर निगम ने स्ट्रांग रूम तैयार करने के बाद डोम बनाने की तैयारी शुरू कर दी है ।एक विशालकाय डोम बनाने के लिए ठेकेदार द्वारा सामान नेहरू स्टेडियम में लाकर रख दिया गया है कल से नौ विधानसभा के 2486 मतदान दलों की बैठक व्यवस्था के साथ-साथ सामग्री वितरण के दौरान सामग्री लाने ले जाने के लिए कॉरिडोर की व्यवस्था भी इसी डोम के अंदर रहेगी। जिसके अनुसार नपती लेकर टेंट लगाया जाएगा। ज्ञात हो की चुनाव की प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखने के लिए पूरे परिसर को 100 कैमरा से लैस किया जा रहा है जिसमें से 60 कैमरे बाहरी गतिविधियो पर नजर रखेंगे।

Share:

भोजन-भंडारे, सामूहिक भोज का खर्चा भी जुड़ेगा उम्मीदवारों के खाते में

Fri Apr 12 , 2024
इंदौर। अभी भोजन-भंडारे भी खूब आयोजित हो रहे हैं और रामनवमी सहित अन्य पर्वों पर भी इस तरह के आयोजन शहरभर में बड़े पैमाने पर आयोजित किए जाते हैं तो सामूहिक भोज, लंगर से लेकर अन्य समारोह के दौरान भी खाने की व्यवस्था रहती है, जिसमें चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों को भी बुलाया जाता है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved