भोपाल: मध्य प्रदेश में 230 सीटों (230 seats in Madhya Pradesh) में विधानसभा चुनाव (assembly elections) के लिए नामांकन का तारीख समाप्त हो गई है. इसके लिए आखिरी वक्त तक अलग-अलग दलों के साथ निर्दलीयों (independents) के रूप में 4 हजार 359 उमीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. इसनके नामों की स्क्रूनी 31 अक्टूबर तक होगी. इसके बाद शेष बचे नेताओं के पास 2 नवंबर तक नाम वापस लेना का समय होगा.
इसके बाद जो लोग बचते हैं उनका फैसला जनता करेगी. प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर जमा हुए 4 हजार 359 उमीदवारों के नामांकन फॉर्म जमा हुए है. 30 अक्टूबर को सभी 230 विधानसभा के लिए 2 हजार 489 उमीदवारों ने 2 हजार 811 नामांकन पत्र दाखिल किए. 21 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक कुल 3 हजार 832 उमीदवारों ने 4 हजार 359 नामांकन पत्र दाखिल किए.
नाम निर्देश पत्र जमा होने का आखिरी तारीख खत्म हो गई है. 31 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी. इसके बाद सही न पाए गए फार्मों को रिजेक्ट कर दिया जाएगा. हालांकि, इसके बाद पार्टियों द्वारा बागियों को मनाने का असली खेल होगा. क्योंकि, 2 नवंबर को नाम वापसी की आखिरी तारीख है. सियासी दलों को कोशिश होगी की उनके जिन नेताओं ने निर्दलीय पर्चा भरा है वो इसे वापस ले लें और चुनाव में उनके घोषित प्रत्याशी को जिताने में मदद मिले.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved