भोपाल। राजधानी के जंबूरी मैदान में 15 नवम्बर को मनाए जाने वाले जनजातीय गौरव दिवस पर पांच लाख से अधिक आदिवासियों का समागम होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके चलते जंबूरी मैदान में होने वाली सभा के लिए मंच और बैठक स्थल तैयारी शुरू हो गई है। उधर प्रदेश भाजपा कार्यालय (State BJP Office) में इस आयोजन को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan), प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (State President VD Sharma), प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत (State Organization General Secretary Suhas Bhagat) और सह संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा (Co-Organization General Secretary Hitanand Sharma) समेत पार्टी के आदिवासी नेताओं की टीम की बैठक में आयोजन की रूपरेखा पर चर्चा की गई। मुख्यमंत्री चौहान (Chief Minister Chouhan) ने आदिवासियों के हित में चलाई जा रही योजनाओं के क्रियान्वयन के साथ इसके प्रचार प्रसार के लिए जोर दिया।
सीएम ने राशन आपके द्वार योजना इसी दिन से शुरू करने और पेसा एक्ट समेत अन्य पूर्व में की गई अन्य घोषणाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा की। उन्होंने पिछले माह हुई आदिवासी समाज के नेताओं की बैठक में सामने आए तथ्यों के आधार पर दूरस्थ ग्रामीण इलाकों के जनजातीय परिवारों को इसका लाभ दिलाने और प्रधानमंत्री की सभा के लिए न्यौता देने की बात कही। भाजपा अजजा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कल सिंह भाबर के अनुसार 15 नवम्बर के कार्यक्रम में पांच लाख से अधिक आदिवासी भोपाल आएंगे और जनजातीय गौरव दिवस में शामिल होंगे। पूरे कार्यक्रम की प्लानिंग और इसके लिए बनाई जाने वाली टीमों की रूपरेखा को लेकर आज होने वाली बैठक में चर्चा होगी। इसमें सभी सांसद, विधायक, मोर्चा पदाधिकारियों को भी शामिल होने के लिए बुलाया गया है।
तीन साल बाद बड़ा कार्यक्रम
जम्बूरी मैदान एक बार फिर करीब तीन साल के अंतराल के बाद प्रदेश भर के लोगों के समागम का केंद्र बनने वाला है। इसके लिए एक हफ्ते पहले अधिकारियों की विजिट के बाद यहां टेंट के लिए खंबे लगाने और अन्य काम शुरू हो गया है। जम्बूरी मैदान में 17 दिसम्बर 2018 को कमलनाथ सरकार के शपथ समारोह के बाद एक बार फिर अब बड़ा कार्यक्रम होने जा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved