नई दिल्ली । देश कोरोना वायरस (Corona virus) की दूसरी लहर के कहर से कराह रहा है। कोरोना मरीजों (Corona patients) की संख्या में लगातार बढ़ोतरी से देश की स्वास्थ्य प्रणाली चरमरा गई है। देश में आज यानी रविवार को पांचवी बार 4 लाख से ज्यादा नए केस मिले हैं। वहीं आज लागतार चौथे दिन 4 लाख से ज्यादा नए मरीज मिले हैं। नए संक्रमितों के साथ मौतों का बढ़ता आंकड़ा भी चिंता का सबब बन रहा है। पिछले 24 घंटों में 4,133 लोगों की जान चली गई। हालांकि, राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटे में 3.86 लाख से ज्यादा मरीज ठीक हुए हैं। यह एक दिन में ठीक होने वालों का सबसे बड़ा आंकड़ा है।
कोरोना महामारी की दूसरी लहर के चलते देश भर में हाहाकार मचा हुआ है। लगातार बढ़ते कोरोना मरीजों की वजह से देश भर के अस्पतालों में बेड (Beds), वेंटिलेटर (Ventilator), रेमडेसिविर (Ramdesvir) और ऑक्सीजन (Oxygen) की भारी किल्लत जारी है। सैकड़ों मरीज बिना इलाज के ही दम तोड़ रहे हैं। वहीं श्मशान घाटों पर शवों के अंतिम संस्कार के लिए कई घंटों का इंतजार करना पड़ रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में 4,09,300 नए कोरोना मरीज मिल हैं। इसके साथ ही देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2,22,95,911 पहुंच गई है। वहीं देश में लगातार दूसरे दिन 4,133 लोगों ने दम तोड़ा है। इसके साथ कोविड से मरने वालों की संख्या 22,42,398 पहुंच गई।
सिर्फ इन 12 राज्यों में हैं 80 फीसदी एक्टिव केस
देश में इस समय 37.42 लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं। जबकि इनमें से 80.68 फीसदी मामले सिर्फ 12 राज्यों में हैं। महाराष्ट्र में सबसे अधिक 6.28 लाख, कर्नाटक में 5.48 लाख, केरल में 4.17 लाख, उत्तर प्रदेश में 2.45 लाख और राजस्थान में 1.99 लाख सक्रिय मामले हैं। इसके बाद आंध्र प्रदेश, गुजरात, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, हरियाणा और बिहार में हैं।
इन 10 राज्यों में मिले 70 फीसदी नए मरीज
पिछले 24 घंटे के दौरान मिले नए कोरोना मरीजों में से 70.77 फीसदी मामले सिर्फ दस राज्यों में हैं। इनमें सबसे ज्यादा 56,578 महाराष्ट्र में, 47,563 कर्नाटक में, 31,971 केरल में, 26,636 उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले आए। इसके साथ ही तमिलनाडु, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, आंध्र प्रदेश और हरियाणा में भी कोरोना के नए मामलों में वृद्धि जारी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved