img-fluid

MP में अब तक लगे वैक्सीन के 4 करोड़ 94 लाख से अधिक डोज

September 08, 2021

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना रोधी वैक्सीन के प्रति लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। यहां टीकाकरण महाअभियानों से आई जागरूकता का परिणाम है कि प्रदेश में अब तक 4 करोड़ 94 लाख वैक्सीन के डोज लगाये जा चुके हैं। मंगलवार, 07 सितम्बर को प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना टीकाकरण किया गया, शाम 6 बजे तक 2 लाख 26 हजार 603 व्यक्तियों को कोरोना के टीके लगाये गये।


एनएचएम संचालक (टीकाकरण) डॉ. संतोष शुक्ला ने मंगलवार देर शाम बताया कि बताया कि 07 सितम्बर को आगर-मालवा जिले में 1,885, अलीराजपुर में 3,515, अनूपपुर में 1,260, अशोकनगर में 560, बालाघाट में 116, बड़वानी में 1,761, बैतूल में 908, भिण्ड में 12,207, भोपाल में 21,381, बुरहानपुर में 5,732, छतरपुर में 2,609, छिन्दवाड़ा में 7,381, दमोह में 1,072, दतिया में 4,343, देवास में 18,471, धार में 3,204, डिंडोरी में 873, गुना में 3,581, ग्वालियर में 18,388, हरदा में 719, होशंगाबाद में 531, इंदौर में 3,833, जबलपुर में 5,068, झाबुआ में 154, कटनी में 2,743, खण्डवा में 683, खरगौन में 2,420, मंडला में 3,948, मंदसौर में 16,377, मुरैना में 3,808, नरसिंहपुर में 2,293, नीमच में 3,487, पन्ना में 1,334, रायसेन में 928, राजगढ़ में 6,203, रतलाम में 13,726, रीवा में 3,883, सागर में 4,495, सतना में 4,788, सीहोर में 838, सिवनी में 1,134, शहडोल में 789, शाजापुर में 1,676, श्योपुर में 4,752, शिवपुरी में 1,426, सीधी में 8,049, सिंगरौली में 439, टीकमगढ़ में 6,550, उज्जैन में 826, उमरिया में 3,768 और विदिशा जिले में 5,688 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।

मंगलवार को हुई 63,644 कोरोना जाँच
उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना की जाँच निरंतर जारी है। मंगलवार को 63 हजार 644 जाँचें की गई। आज कोरोना के 11 पॉजिटिव प्रकरण आए और 9 कोरोना रोगी स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। मंगलवार को जबलपुर में 5, भोपाल में 2 और अनुपपुर, ग्वालियर, इंदौर, उज्जैन में कोरोना का एक-एक प्रकरण आया। प्रदेश की कोरोना पॉजिटिविटी दर 0.01 प्रतिशत रही (एजेंसी, हि.स.)

Share:

MP: जो अकादमी रिजल्ट नहीं देगी उसे बंद किया जाएगा : खेल मंत्री

Wed Sep 8 , 2021
भोपाल। प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया (Sports and Youth Welfare Minister Yashodhara Raje Scindia) ने कहा है कि प्रदेश में विभिन्न अकादमी ऑफ एक्सीलेंस संचालित हैं। वर्तमान में प्रदेश के खिलाड़ी न सिर्फ राष्ट्रीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने में सफल हुए हैं। अगर किसी भी खेल अकादमी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved