नई दिल्ली। वित्त वर्ष 2020-21 (FY 2020-21) के लिए आयकर रिटर्न फाइल (income tax return file) करने की डेडलाइन 31 दिसंबर (Deadline 31st December) को खत्म हो रही है। आयकर विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 28 दिसंबर, 2021 तक 4.86 करोड़ से अधिक आईटीआर दाखिल (Over 4.86 crore ITRs filed) किए जा चुके हैं। इसमें से सिर्फ 28 दिसंबर को 18.89 लाख से ज्यादा आयकर रिटर्न दाखिल हुए हैं। आयकर विभाग ने बुधवार को यह जानकारी दी।
आयकर विभाग ने ट्वीट कर कहा कि 28 दिसंबर तक कुल 4,86,34,306 आयकर रिटर्न दाखिल किए जा चुके हैं। इसमें से सिर्फ 28 दिसंबर को 18.89 लाख से अधिक आईटीआर दाखिल हुए हैं, जिसमें 2.57 करोड़ से ज्यादा आईटीआर-1 और 1.23 करोड़ से अधिक आईटीआर-4 शामिल हैं। आईटीआर-1 (सहज) और आईटीआर-4 (सुगम) रिटर्न फार्म के सरल रूप हैं, जिनका बड़ी संख्या में छोटे और मझोले करदाता इस्तेमाल करते हैं।
उल्लेखनीय है कि वित्त वर्ष 2020-21 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की डेडलाइन 31 दिसंबर को खत्म हो रही है। हालांकि, व्यक्तिगत करदाताओं के लिए वित्त वर्ष 2020-21 के लिए फाइन के साथ आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तारीख 31 मार्च 2021 है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved