img-fluid

देश में 33 लाख से ज्यादा बच्चे कुपोषण का शिकार, आधे से ज्यादा गंभीर कुपोषित

November 08, 2021

नई दिल्ली। महिला और बाल विकास मंत्रालय (Ministry of Women and Child Development) ने एक आरटीआई (RTI) के तहत पूछे गए एक सवाल के उत्तर में बताया है कि देश में 33 लाख से ज्यादा बच्चे कुपोषित (Malnourished) हैं और इनमें से आधे से ज्यादा अत्यंत कुपोषित की श्रेणी में आते हैं।

कुपोषित बच्चों वाले राज्यों में महाराष्ट्र, बिहार और गुजरात टॉप पर
कुपोषित बच्चों वाले राज्यों में महाराष्ट्र, बिहार और गुजरात टॉप पर हैं. मंत्रालय ने निर्धन से निर्धनतम लोगों में कोविड महामारी से स्वास्थ्य और पोषण संबंधी संकट और अधिक बढ़ने संबंधी आशंका जताते हुए अनुमान जताया है कि 14 अक्टूबर, 2021 की स्थिति के अनुसार देश में 17,76,902 बच्चे अत्यंत कुपोषित और 15,46,420 बच्चे अल्प कुपोषित हैं।


मंत्रालय ने निर्धन से निर्धनतम लोगों में कोविड महामारी से स्वास्थ्य और पोषण संबंधी संकट और अधिक बढ़ने संबंधी आशंका जताते हुए अनुमान व्यक्त किया कि 14 अक्टूबर, 2021 की स्थिति के अनुसार देश में 17,76,902 बच्चे अत्यंत कुपोषित तथा 15,46,420 बच्चे अल्प कुपोषित हैं. न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक आरटीआई के जवाब में मंत्रालय ने कहा कि 34 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के आंकड़ों से कुल 33,23,322 बच्चों के आंकड़े आए. ये आंकड़े पिछले साल विकसित पोषण ऐप पर रजिस्टर्ड गिए गए ताकि पोषण के परिणामों पर निगरानी रखी जा सके।

कुपोषित बच्चों की संख्या में 91 फीसदी की वृद्धि
ये संख्या अपने आप में चिंताजनक हैं लेकिन पिछले साल नवंबर की तुलना में ये और अधिक चिंता पैदा करते हैं. नवंबर 2020 से 14 अक्टूबर, 2021 के बीच गंभीर रूप से कुपोषित बच्चों की संख्या में 91 फीसदी की वृद्धि देखी गई।

पोषण ट्रैकर ऐप से लिए गए हैं ताजा आंकड़े
हालांकि इस संबंध में दो तरह के आंकड़े हैं जो आंकड़ों के जुटाने के विभिन्न तरीकों पर आधारित हैं. पिछले साल अत्यंत कुपोषित बच्चों (छह महीने से लेकर छह साल तक) की संख्या 36 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों द्वारा गिनी गई और केंद्र को बताई गई. ताजा आंकड़े पोषण ट्रैकर ऐप से लिए गए हैं जहां आंकड़े सीधे आंगनवाड़ियों द्वारा दर्ज किए जाते हैं तथा केंद्र इन्हें प्राप्त करता है।

Share:

PM मोदी और CM योगी को बम से उड़ाने की धमकी, दीपक शर्मा नाम के ट्विटर अकाउंट से मेसेज

Mon Nov 8 , 2021
लखनऊ। एक टि्वटर अकाउंट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और यूपी के सीएम योगी आदित्याथ (CM Yogi Adityanath) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस पोस्ट के सामने आने के बाद खुफिया टीमें अलर्ट हो गई हैं। इसे पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने बेहद गंभीर मानते हुए इसकी फौरन पड़ताल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved