नई दिल्ली। भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार उतार चढ़ाव जारी है। किसी दिन मामले बढ़ रहे हैं तो किसी दिन कोरोना मरीजों की संख्या कम हो रही है। बीते 24 घंटे में 31 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 318 लोगों की मौत हो गई है।
वहीं, 32 हजार 542 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। लगातार कई दिनों से 30 हजार से ज्यादा आ रहे कोरोना के नए मामलों ने फिर से चिंता बढ़ा दी है। देश में सक्रिय मरीजों की संख्या कम होकर 3,00,162 पहुंच गई जो कि 190 दिनों में सबसे कम है। वहीं, कुल मृतकों की संख्या की बात करें तो यह 4,46,368 हो गई है और अब तक कुल स्वस्थ मरीजों की संख्या 3,28,48,273 हो गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved