जुलाई में जून की अपेक्षा 12 हजार और मई की अपेक्षा 31 हजार यात्री घटे, गर्मी की छुट्टियां खत्म होने से कम हुए पर्यटक
इंदौर, विकाससिंह राठौर। इंदौर के हवाई यात्रियों के लगातार ऊपर जाते ग्राफ पर ब्रेक लग गया है । पिछले दो माह में इंदौर (Indore) से 31 हजार से ज्यादा हवाई यात्री कम हो चुके हैं। इंदौर (Indore) से हवाई यात्रियों (Air Passengers) का आंकड़ा भी एक बार फिर 3 लाख के नीचे आ चुका है।
एयरपोर्ट अथोरिटी (airport authority) की रिपोर्ट के मुताबिक जुलाई माह में इंदौर से कुल 2482 उड़ानों के माध्यम से 2 लाख 93 हजार 431 यात्रियों ने सफर किया। चौंकाने वाली बात यह है कि जून की अपेक्षा जुलाई में उड़ानों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है, लेकिन यात्री संख्या जून की अपेक्षा भी 12080 कम है, वहीं मई में इंदौर से कुल 3 लाख 25 हजार 326 यात्रियों ने सफर किया था। इस दौरान कुल 2542 उड़ानों का संचालन हुआ था। मई की अपेक्षा जुलाई में इंदौर से सिर्फ 60 उड़ानें कम होने के बाद भी 31,895 यात्री कम हुए हैं।
सिर्फ 6 दिन यात्री संख्या पहुंची 10 हजार के पार
रिपोर्ट के मुताबिक जुलाई माह में सिर्फ 6 दिन ऐसे रहे हैं, जब यात्री संख्या 10 हजार के पार पहुंची है। ये दिन 1, 2, 4, 8, 14 और 15 जुलाई के थे। इसके अलावा सभी दिन यात्री संख्या 10 हजार से कम ही रही है, वहीं इनमें पांच दिन ऐसे भी हैं, जब यात्री संख्या 9 हजार तक भी नहीं पहुंची है, जबकि मई के सभी दिन यात्री संख्या 10 हजार से ज्यादा रही थी।
गर्मी की छुट्टियां खत्म होने और बारिश शुरू होने से कम हुए पर्यटक
ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष हेमेंद्रसिंह जादौन ने बताया कि मार्च में अधिकांश स्कूल-कॉलेजों की परीक्षाएं खत्म होने के चलते लोग घूमने के लिए इंदौर से बाहर देश-विदेश जाते हैं। इस साल भी यही देखने को मिला, जिसके चलते यात्री संख्या का ग्राफ लगातार बढ़ रहा था, लेकिन 15 जून के बाद स्कूल दोबारा शुरू होने से जून से ही यह संख्या कम होने लगी थी और जुलाई में इसका असर और ज्यादा नजर आया। इसका एक कारण बारिश भी है, क्योंकि बारिश में लोग घूमने नहीं निकलते हैं और जुलाई में देश के कई हिस्सों में बाढ़ के भी हालात थे, जिसके कारण कामकाजी लोग भी कम ही निकले।
एक नजर पिछले सात माह में यात्रियों और उड़ानों पर
माह यात्री उड़ानें
जनवरी- 2,48,231 – 2095
फरवरी- 2,59,988 – 1928
मार्च- 2,73,364 – 2159
अप्रैल- 2,89,399 – 2375
मई – 3,25,326- 2542
जून -3,05,511- 2400
जुलाई -2,93,431- 2482
(जानकारी एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved