भोपाल: कोरोना के बढ़ते मामलों (Madhya Pradesh Corona Cases) ने एक बार फिर लोगों की खुशियों पर ग्रहण लगा दिया है. आने वाले दिनों में शादी के लिए बहुत से मुहुर्त हैं, लेकिन कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए लोग शादियों के लिए गार्डन, कैटरर्स, बैंड, घोड़ी आदि की बुकिंग करने से कतरा रहे हैं.
लोगों का कहना है कि संक्रमण बढ़ने पर कही प्रशासन फिर से पाबंदी न लगा दे. इसलिए न तो लोग मैरिज गार्डन की बुकिंग कर रहे हैं और न ही लोग कार्ड छपवा रहे हैं. सभी लोग सरकार की गाइडलाइन का इंतजार कर है, ताकि तस्वीर साफ हो सके. बता दें कि अभी शादी में मेहमानों की लिमिट नहीं है. सिर्फ रात 11 से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू ही लागू है.
प्रदेश में 3 दिन में करीब 500 केस मिल चुके हैं. इंदौर और भोपाल बड़े हॉट-स्पॉट बने हुए हैं. छोटे शहरों में भी पॉजिटिव मिल रहे हैं. बढ़ते मामलों पर सीएम शिवराज सिंह चौहान भी चिंता जता चुके हैं. उन्होंने अभी तक प्रतिबंध नहीं लगाने के संकेत दिए हैं, लेकिन यदि संक्रमण और भी बढ़ता है तो शादी, राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक आयोजनों पर पाबंदी लगाई जा सकती है.
16 जनवरी से शुरू हैं शादी के मुहूर्त
खरमास खत्म होने से 16 जनवरी के बाद फिर से शादियां होने लगेंगी. अकेले भोपाल में ही करीब 3 हजार जोड़े विवाह सूत्र में बंधेंगे. अप्रैल तक कई मुहूर्त हैं. पिछले साल अप्रैल की बात करें तो उस समय कोरोना कर्फ्यू के चलते शादियां नहीं हो सकी थीं. सरकार ने कई दिनों तक मैरिज गार्डन बंद रखे थे. काफी मांग के बाद जब मैरिज गार्डन, हॉल या धर्मशालाएं खुलीं तो मेहमानों की संख्या 50 थी. बाद में यह 100 कर दी गई थी.
6 अक्टूबर को गृह विभाग ने नई गाइडलाइन जारी करते हुए शादी में मेहमानों की संख्या बढ़ाकर 300 कर दी थी. 17 नवंबर को सरकार ने सभी प्रतिबंध हटा दिए थे. 24 दिसंबर को सरकार ने फिर से रात 11 से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया है. पिछले 10 दिन में 848 पॉजिटिव मिल चुके हैं, इसलिए चिंता बढ़ गई है और फिर से प्रतिबंध लगाने को लेकर भी चर्चा चल रही है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved