• img-fluid

    भीषण भूकंप से 300 से ज्यादा मौत और 2000 घायल, महीने भर के आपातकाल का ऐलान

  • August 15, 2021

    नई दिल्ली: कैरिबियाई देश हैती (Haiti) में आए भीषण भूकंप में अब तक 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. वहीं करीब 2000 लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं. रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 7.2 मापी गई है. अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार भूकंप का केंद्र राजधानी पोर्ट-आ-प्रिंस से लगभग 150 किमी पश्चिम में पेटिट ट्रौ डी निप्प्स शहर से 8 किमी दूर 10 किमी की गहराई पर था.

    आपातकाल का ऐलान
    भूकंप के कारण लोग सड़कों पर आ गए जिन्होंने घरों में दबे, होटलों में फंसे और बाकी इमारतों के मलबे में दबे लोगों की जान बचाने में प्रशासन और रेस्क्यू टीम की मदद की. पीएम ने इस आपदा को लेकर महीने भर के आपातकाल का ऐलान किया है. शनिवार को आए भूकंप में कई शहर पूरी तरह से तबाह हो है. वहीं भूस्खलन की वजह से बचाव अभियान प्रभावित हुआ.

    संकट में है ये कैरेबियाई देश
    भूकंप के बाद पहले से ही कोरोना महामारी (Corona Pandemic) की वजह से बुरी तरह प्रभावित हैती के आम लोगों की पीड़ा बढ़ गई है. आपको बता दें कि देश के राष्ट्रपति की हत्या, बढ़ती मंहगाई और गरीबी की वजह से इस कैरेबियाई देश का संकट बढ़ गया है.

    Share:

    बंद होने जा रही हैं प्लास्टिक से बनने वाली ये चीजें, सरकार ने लिया बड़ा फैसला

    Sun Aug 15 , 2021
    नई दिल्ली: प्लास्टिक लोगों के जीवन का हिस्सा बन चुकी है. बाजार से सामान लाने से लेकर चीजें पैक करने तक के लिए लोग प्लास्टिक का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में केंद्र सरकार ने सिंगल यूज प्लास्टिक को अगले साल से बैन करने का फैसला लिया है. 1 जुलाई 2022 के बाद देश में सिंगल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved