वाशिंगटन। कोरोना संक्रमण (Corona Virus) के तेवर ढीले नहीं हुए हैं। मौत का आंकड़ा तीस लाख के पार (Death number crosses three million) हो गया है। जापान (Japan) के दो और राज्यों में भी इमरजेंसी(Emergency) की घोषणा कर दी है। महामारी(Pandemic) पर नियंत्रण(Control) न होने पर टोक्यो-ओसाका के बाद अब क्योटो और ह्योगो में भी इमरजेंसी घोषित कर दी गई। यहां रविवार को साढ़े पांच हजार से ज्यादा मरीज मिले। बार, स्टोर और थ्येटर बंद करने के निर्देश दिए गए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved