• img-fluid

    16 दिन में 3 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए

  • July 15, 2024


    जम्मू । 16 दिनों में (In 16 Days) तीन लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं (More than 3 Lakh Devotees) ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए (Visited Baba Barfani) । 4,875 यात्रियों का एक और जत्था सोमवार को घाटी के लिए रवाना हुआ।


    अमरनाथ यात्रा के दौरान दोनों यात्रा मार्गों पर रुक-रुक कर हो रही बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने के बावजूद रविवार को 15 हजार से ज्यादा उत्साही तीर्थयात्रियों ने पवित्र गुफा के अंदर दर्शन किए । अधिकारियों ने बताया कि 4,875 यात्रियों का एक और जत्था सोमवार को दो सुरक्षा काफिलों में जम्मू के भगवती नगर यात्री निवास से घाटी के लिए रवाना हुआ।

    पहला सुरक्षा काफिला सुबह 3:05 बजे 68 वाहनों में 1,918 यात्रियों को लेकर उत्तरी कश्मीर के बालटाल बेस कैंप के लिए रवाना हुआ। जबकि दूसरा सुरक्षा काफिला सुबह 3:50 बजे 94 वाहनों में 2,957 यात्रियों को लेकर दक्षिण कश्मीर के नुनवान (पहलगाम) बेस कैंप के लिए रवाना हुआ। दोनों सुरक्षा काफिले दोपहर तक घाटी में पहुंच जाते हैं। यह पवित्र गुफा कश्मीर हिमालय में समुद्र तल से 3,888 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। भक्त या तो पारंपरिक दक्षिण कश्मीर पहलगाम मार्ग से या फिर उत्तर कश्मीर बालटाल मार्ग से गुफा मंदिर तक पहुंचते हैं।

    श्रद्धालु या तो 48 किलोमीटर लंबे पारंपरिक पहलगाम गुफा मंदिर मार्ग से यात्रा करते हैं या फिर 14 किलोमीटर लंबे बालटाल मार्ग से यात्रा करते हैं। पहलगाम मार्ग का उपयोग करने वालों को गुफा मंदिर तक पहुंचने में चार से पांच दिन लगते हैं, जबकि बालटाल मार्ग का उपयोग करने वाले लोग गुफा मंदिर के अंदर ‘दर्शन’ करने के बाद उसी दिन आधार शिविर लौट आते हैं। इस वर्ष की यात्रा 52 दिनों के बाद 29 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा और रक्षाबंधन त्योहार के साथ संपन्न होगी।

    Share:

    मध्यप्रदेश सरकार को 11 लाख पौधे उपलब्ध कराएगा अदाणी समूह, पौधारोपण अभियान को मिलेगा बल

    Mon Jul 15 , 2024
    इंदौर। मध्य प्रदेश में वृहद स्तर पर किए जा रहे पौधारोपण अभियान (Tree Plantation Campaign) का असर नजर आने लगा है। रविवार को ही इंदौर (Indore) में एक दिन में सबसे ज्यादा पौधे लगाने का रिकॉर्ड बनाया गया है। 11 लाख से ज्यादा पौधे रोपे गए हैं। इसे देखते हुए अब इतने ही पौधे अदाणी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved