इंदौर। जिले में नवनियुक्त माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 4 सितम्बर को जम्बूरी मैदान भोपाल में आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में छह बसों में इंदौर जिले के 270 से ज्यादा शिक्षक शामिल होंगे। जिला शिक्षा अधिकारी मंगलेश व्यास ने बताया कि इंदौर से इंदौर संभाग के विभिन्न जिलों के शिक्षक भी शामिल होने के लिए भोपाल जाएंगे। इन शिक्षकों के इंदौर में ठहरने एवं आवागमन तथा भोजन की व्यवस्था भी की जा रही है।
शिक्षकों को ले जाने वाली प्रत्येक बस के लिये संबंधित विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी प्रभारी रहेंगे। यदि किसी विकासखंड से एक से अधिक बसें हैं तो अतिरिक्त बस में किन्ही अन्य प्राचार्य व वरिष्ठ शिक्षक को प्रभारी बनाया जाएगा। प्रभारी अधिकारी बस में ही प्रशिक्षणार्थी शिक्षकों के साथ यात्रा करेंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए विगत कई दिनों से तैयारियां जारी थी। अब प्रशिक्षणार्थी शिविर में शिक्षा से संबंधित जानकारियां प्राप्त करेंगे।
10 माह हो गए अब दिया जाएगा प्रशिक्षण
नवनियुक्त माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों को पढ़ाते हुए कई शिक्षकों को 10 माह से ज्यादा हो गए हैं, अब जाकर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के भी शामिल होने की संभावना है। प्रदेशभर से आने वाले शिक्षकों को मुख्यमंत्री संबोधित करेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved