• img-fluid

    26 हजार से ज्यादा मतदाता बढ़े, 25 लाख पार आंकड़ा

  • April 24, 2024

    • वोटिंग लिस्ट अपडेशन का कार्य भी पूरा, अधिकांश युवा मतदाताओं ने जुड़वाए नाम, विधानसभा-5 में ही सर्वाधिक मतदाता

    इंदौर। चुनाव आयोग के निर्देश पर मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद भी जिन लोगों के नाम छूट गए थे उन्हें एक और मौका दिया गया और अभी 15 अप्रैल तक यह अभियान चला, जिसमें मतदाता सूची के अपडेशन का कार्य किया गया और अब इंदौर की 9 विधानसभा में वैसे तो 28 लाख 10 हजार 374 कुल मतदाताओं की संख्या हो गई है, मगर लोकसभा में चूंकि महू विधानसभा धार संसदीय क्षेत्र में आती है, लिहाजा उसके 2 लाख 83 हजार 571 मतदाताओं को घटाने के बाद इंदौर संदसीय क्षेत्र में 25 लाख 26 हजार 803 कुल मतदाता हो गए हैं। अभी अपडेशन में 26 हजार 244 मतदाता और बढ़ गए हैं, जिनमें अधिकांश 30 मार्च के पहले 18 वर्ष के हो चुके युवा मतदाता शामिल हैं।

    अभी नवम्बर-दिसम्बर में विधानसभा चुनाव सम्पन्न हुए, जिसके लिए भी मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया था। मगर इन 6 माह के दौरान 50 हजार से अधिक मतदाताओं की संख्या बढ़ गई है, जिसमें से लगभग 25 हजार तो लोकसभा चुनाव के लिए घोषित की गई मतदाता सूची में भी बढ़े थे, तो अभी 26 हजार मतदाता अपडेशन के दौरान और बढ़ गए हैं। पिछले दिनों आयोग के निर्देश पर छूट गए मतदाता ओं को नाम जुड़वाने का एक और मौका दिया गया, जिसके चलते 34 हजार 63 लोगों ने जहां सभी 9 विधानसभा क्षेत्रों में नाम जुड़वाए, तो 7 हजार 819 ने नाम हटवाए भी, जिसके चलते 26 हजार 244 मतदाताओं की संख्या में इजाफा हुआ है।


    अभी भी इंदौर की सबसे बड़ी विधानसभा 5 में ही सर्वाधिक 4 लाख 20 हजार 439 मतदाता हैं, जहां अभी अपडेशन के दौरान 5 हजार 984 मतदाता बढ़े, तो 1 हजार 496 घट भी गए। यहां पर पुरुष मतदाताओं की संख्या 2 लाख 11720, तो महिला मतदाताओं की संख्या 2 लाख 8716 है, तो तीन मतदाता थर्ड जेंडर के हैं। इसी तरह विधानसभा 1 में अब कुल मतदाता 3 लाख 71 हजार 972 हो गए हैं, जिसमें तीन मतदाता थर्ड जेंडर के, तो 1 89391 मतदाता पुरुष, 182578 महिला मतदाता है। विधानसभा 1 में अभी अपडेशन के चलते 5178 मतदाता बढ़े, तो 861 घटे भी। इसी तरह विधानसभा 2 में कुल मतदाताओं की संख्या 352487 हो गई है, जिसमें थर्ड जेंडर 7, वहीं पुरुष मतदाताओं की संख्या 178481 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 173999 हो गई है। 1778 मतदाताओं के नाम घटे, तो 3843 मतदाता बढ़ भी गए।

    विधानसभा-3, जो कि सबसे छोटी है, वहां अब कुल मतदाताओं की संख्या 188510 हो गई है, जिसमें सबसे अधिक थर्ड जेंडर मतदाता भी 66 हैं, तो पुरुष मतदाताओं की संख्या 94420 और महिला मतदाताओं की संख्या 94024 है, जिसमें 491 मतदाता कम हुए, तो 1504 बढ़ भी गए। विधानसभा-4 में अब 244544 मतदाता हैं, जिसमें थर्ड जेंडर 7, तो महिला मतदाता 122420 और पुरुष मतदाता 122117 हैं। इस विधानसभा में 750 मतदाता घटे, तो 3491 मतदाता बढ़ भी गए। देपालपुर में अब कुल मतदाता 272086, वहीं राऊ में 368529 और सांवेर में 308236 कुल मतदाता हो गए हैं।

    Share:

    50 हजार की रिश्वत मामले में सहायक आयुक्त तलब, लोकायुक्त करेगा अधिकारी की भूमिका जांच

    Wed Apr 24 , 2024
    इंदौर। जनजातीय विभाग इंदौर के मंडल संयोजक और सहायक महिला क्लर्क के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किए जाने के बाद अब लोकायुक्त ने विभाग की सहायक आयुक्त को भी नोटिस भेजकर तलब किया है, ताकि उनकी भूमिका के बारे में भी जांच की जा सके। 50 हजार की रिश्वत के मामले में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved