इंदौर। नए साल के पहले दिन की शुरुआत जहां लोगों ने मंदिरों में पूजा-अर्चना कर किया, वहीं हजारों लोग पर्यटन स्थल पर भी पहुंचे। रालामंडल अभयारण्य (Ralamandal Sanctuary) में 1 जनवरी को सुबह से शाम तक 2018 पर्यटक आए, जिनके टिकट से 40 हजार 360 रुपए खजाने में आए। इसके अलावा वाहनों के पार्किंग से 2410 रुपए आए। इसी प्रकार रालामंडल गेट (Ralamandal Gate) से लेकर ढाई किलोमीटर शिकारगाह तक सफारी वाहन की 18 ट्रिप लगीं, जिससे खजाने में 8 हजार 82 रुपए की आय हुई। गोल कोर्ट (round court) की 116 ट्रिप से 5800 रुपए की आय हुई। इस तरह कुल मिलाकर एक ही दिन में विभाग को 57 हजार 792 रुपए की आय हुई। थर्टी फस्र्ट को भी अभयारण्य में 700 से अधिक पर्यटक पहुंचे थे।
पातालपानी, चोरल डेम व जाम गेट पर भी बढ़ी भीड़
थर्टी फस्र्ट और 1 जनवरी को पातालपानी (Patalpani), तिंछाफॉल (Tinchafall), कुशलगढ़ (Kushalgarh), चोरल डेम (Choral Dam), जाम गेट (Jam Gate) सहित अन्य पर्यटन स्थलों पर बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचे। भीड़ ज्यादा होने के कारण सुबह से देर रात तक खंडवा रोड पर वाहन रेंगते नजर आए। सभी पर्यटन स्थलों पर कोरोना गाइड लाइन का पालन करने के लिए वन विभाग की टीम तैनात रही, लेकिन भीड़ ज्यादा होने के कारण गाइड लाइन का पालन नहीं हो पाया।
खंडवा रोड पर देर रात तक रेंगते रहे वाहन…जगह-जगह लगा जाम
नए साल के पहले दिन हजारों की संख्या में इंदौर (Indore) से लोग महू (Mhow), चोरल और मानपुर क्षेत्र (Choral and Manpur area) के पर्यटन स्थलों पर पहुंचे, जिसके कारण खंडवा रोड (Khandwa Road) पर वाहन रेंगते नजर आए। जगह-जगह जाम की स्थिति निर्मित हो गई। चारों ओर हरियाली से घिरे इन पर्यटन स्थलों का नजारा बड़ा ही मनमोहक लग रहा है, इसलिए शहर सहित आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग थर्टी फस्र्ट और नए साल के पहले दिन पहुंचे थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved