• img-fluid

    यरुशलम में नमाज के बाद हिंसा में 200 से अधिक घायल

  • May 09, 2021

    यरुशलम। यरुशलम (Jerusalem) में अल अक्सा मस्जिद (Al Aqsa Mosque) में शुक्रवार की नमाज के बाद हिंसा भड़क गई(Violence erupted after Namaz)। इस दौरान नमाजियों और इजरायली पुलिस (Namazis and Israeli Police) के बीच जमकर संघर्ष हुआ। हिंसा में दो सौ से ज्यादा फलस्तीनियों के घायल(More than two hundred Palestinians injured in violence) होने की जानकारी मिली है। इनमें से 83 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। रमजान के महीने में यहां फलस्तीन और इजराइल पुलिस के बीच कई बार टकराव हो चुका है। हिंसा में 17 पुलिस अफसर भी घायल(17 police officers also injured in violence) हुए हैं।
    इस बार शुक्रवार को अल अक्सा मस्जिद में करीब 70 हजार की भीड़ थी। नमाज के बाद अचानक हिंसा शुरू हो गई। अभी हिंसा शुरू होने का कारण पता नहीं चला है।



    फलस्तीनियों की रेड क्रिसेंट इमरजेंसी सर्विस के अनुसार पुलिस ने भीड़ पर सीधे रबर बुलेट चलाई, इससे ज्यादातर नमाजियों के चेहरे और आंखों में चोट आई है। इससे पहले के शुक्रवार को भी पुलिस के साथ संघर्ष में दो फलस्तीनियों की मौत हो गई थी।
    रमजान के पूरे महीने में पूर्वी यरुशलम में तनाव बना रहा है। इस स्थान पर इजरायल और फलस्तीन दोनों ही अपना दावा करते हैं। यह तनाव और भी ज्यादा बढ़ गया, जब इजरायल पुलिस ने कुछ पवित्र स्थानों पर प्रवेश पर रोक लगा दी, जहां पूरे दिन रोजा रखने के बाद ज्यादातर मुस्लिम इकट्ठा होते थे।
    उधर संयुक्त राष्ट्र, अमेरिका, यूरोपीय यूनियन, जार्डन सहित कई देशों ने इन संघर्षों पर चिंता व्यक्त की है। कहा है कि दोनों ही पक्षों को तनाव कम करने के प्रयास करने चाहिए।
    वहीं फलस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने कहा है कि पवित्र स्थल पर हिंसा करके इजरायल ने अपराध किया है। उन्होंने तुरंत संयुक्त राष्ट्र का सत्र बुलाने की मांग की है। सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात ने अल अक्सा मस्जिद पर हिंसा के लिए इजरायल की निंदा की है।

    Share:

    Sonu Sood के साथ खड़ी हुई Sara Ali Khan, लोगों की मदद के लिए आगे आयी

    Sun May 9 , 2021
    नई दिल्ली। अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) ने अभिनेत्री सारा अली खान(Sara Ali Khan) का आभार व्यक्त किया हैl दरअसल सारा अली खान(Sara Ali Khan) ने सोनू सूद (Sonu Sood) के चैरिटी फाउंडेशन (Charity Foundation) में योगदान दिया हैl सोनू सूद (Sonu Sood) ने कहा है कि सारा अली खान(Sara Ali Khan) भारत के युवाओं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved