इंदौर। नशे के खिलाफ मुख्यमंत्री के आदेश के बाद कल पुलिस एक्शन मोड में दिखी और अवैध शराब व नशीले पदार्थों के ठीयों पर कार्रवाई की। सरप्राइज चेकिंग में भी कई संदिग्ध हाथ लगे। 200 से ज्यादा एफआईआर दर्ज की गई। बताया जा रहा है कि जैसे ही मुख्यमंत्री का आदेश आया सभी एसपी और डीसीपी ने अपने-अपने क्षेत्रों में थाना प्रभारियों को कार्रवाई के लिए नशे के अड्डों पर पहुचंने को कहा।
कार्रवाई के दौरान शहरी क्षेत्र में लसूडिय़ा पुलिस ने अरंडिया कांकड़ के पास से आजा पिता रमजान को नशा करते गिरफ्तार किया। एसआर कंपाउंड से हरदीप, निरंजनपुर से अर्जुन को पकड़ा। शुभम सोनी निवासी गांधी नगर अवैध शराब के परिवहन में पकड़ाया। शराब के नशे में भुक्कड़ ढाबे के पास गदर करते एक डॉक्टर के बेटे सहित विशाल नामक युवक को भी गिरफ्तार किया। राजस्थान से पकड़ाए तस्कर अकबर खान ने पूछताछ में अपने 5 साथियों के नाम बताए। ग्रामीण क्षेत्र में जिले के अलग-अलग थानों में नशे के खिलाफ हुई कार्रवाई में 43 एफआईआर दर्ज हुई। 43 अपराधियों से 265 बल्क लीटर अवैध शराब जब्त हुई। इनमें अवैध शराब पिलाने वाले और परिवहन करने वाले 34 लोगों को भी आरोपी बनाया गया है।
शहरी क्षेत्र के 4 डीसीपी…ग्रामीण के एक सब आए एक्शन मोड पर
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री ने नशे पर कार्रवाई नहीं करने पर एसपी रेंज के अधिकारियों को दोषी करार देने का आदेश दिया था और कहा कि अगर अवैध नशे का व्यापार बंद नहीं हुआ और तस्करों व नशेडिय़ों पर कार्रवाई नहीं हुई तो एसपी रेंज के अधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद सारे एसपी रेंज के अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में सेट पर थाना प्रभारियों को चेकिंग करने के आदेश देते हुए कहा कि सभी थाना प्रभारी थानों से निकलकर अपने-अपने क्षेत्रों में पहुंचकर अवैध नशे के अड्डों पर जाकर कार्रवाई करें। इसके बाद पूरा पुलिस का अमला एक साथ अवैध अड्डों पर पहुंचा और कार्रवाई की झड़ी लगाते हुए एक ही रात में एक साथ इतनी एफआईआर कर डालीं, जितनी पूरे साल में एक दिन में नशा तस्करों और नशा करने वालों पर नहीं हुईं।
ड्रग, कोकीन, अवैध शराब पर कार्रवाई
कल की कार्रवाई में पुलिस का फोकस ड्रग सहित नशीली दवाओं, कोकिन और अवैध शराब के ठीयों पर देखा गया। शहरी क्षेत्र में जितने भी ड्रग तस्कर थे सभी को पुलिस ने खंगाला और जानकारी जुटाई। ढाबों सहित होटलों में चेकिंग की गई, जहां अवैध शराब पिलाई जाती है। ग्रामीण पुलिस ने भट्ठियों पर पहुंचकर कार्रवाई की और अवैध शराब की कई भट्ठियां नष्ट की।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved