सीहोर। गणेश उत्सव को पांच दिन बीत गये हैं, भक्तो में उत्साह देखते ही बन रहा है। चिंतामन गणेश मंदिर में औसतन रोज बीस हजार से अधिक देश प्रदेश व जिले के लोग संकट मोचक श्री गणेश के दर्शन करने पहुंच रहे हैं। यहां सुबह से ही रात 12 बजे तक भक्तो का तांता प्रतिदिन लग रहा है। गणेश मंदिर परिसर में आयोजित दस दिवसीय मेले में लोगो की जमकर भीड़ हो रही है। जहां आकर्षक झूले व मनिहारी की दुकानें सहित बच्चो के खेल खिलौने की आकर्षक दुकानें सजी हुई है। जहां लोग श्री गणेश के दर्शन के बाद मेले का लु त उठा रहे हैं। शहर में गणेश पंडालो में अब सांयकाल की आरती में भीड़ उमडऩे लगी है। विद्युत सजावट के साथ ही पंडालो में रोशनी की जगमगाहट के साथ ही दर्शनार्थी प्रतिदिन शाम को आने लगे हैं। 50 से अधिक स्थानों पर बैठे गणेश जी के विशाल पंडालो में सांयकाल की आरती में भीड़ उमडऩे लगी है। ढोल ढमाको के बीच युवाओ में जोश देखा जा रहा है। कई जगह महाआरती की भी शुरूआत हो गई है। इसके अलावा गणेश उत्सव समिति द्वारा रात्रि में कई आयोजन भी किए जा रहे हैं। जिनमें भजन संध्या सुंदरकाण्ड पाठ सहित प्रतियोगिताओ का भी आयोजन हो रहा है। छावनी क्षेत्र में विशेष रूप से दर्शनार्थियों की भीड़ देखी जा रही है। यहां पंडालो में रोशनी भी काफी लगाई गई है।
दर्शन के बाद मेले का लु त उठा रहे भक्त
शहर के प्रसिद्ध ऐतिहासिक चिंतामन गणेश मंदिर पर श्रद्धालुओ की सं या लगातार बढ़ रही है। जहां शहर के अलावा अन्य जिलो के लोग भी दर्शन करने पहुंच रहे हैं। मंदिर के आसपास ग्राउंड में लगे मेले में भी चहल पहल देखी जा रही है। श्रद्धालु यहां मंदिर में दर्शन कर रहे हैं, वहीं मेले का भी आनंद उठा रहे हैं। यहां कई तरह के झूलो के अलावा, दुकानें भी लगी है, यहां पर लोग खरीददारी कर रहे है। आज मंदिर में दर्शनार्थियों की सर्वाधिक भीड़ देखी गई। यातायात को सुगम बनाने के लिये पुलिस बल तैनात किया गया है। भीड़ को देखते हुए चार पहिया वाहनों को काफी दूर पार्किंग की गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved