img-fluid

इंदौर के 20 हजार से अधिक कोरोना वॉरियर्स को पहले लगाएंगे वैक्सीन

October 22, 2020

  • 24 अक्टूबर को केन्द्र सरकार को भेजे जाएंगे नाम

इंदौर। केंद्र सरकार पहले चरण में 3 करोड़ कोरोना वॉरियर्स को वैक्सीन लगाना चाहती है, जिसकी योजना तैयार की जा रही है। लिहाजा मप्र और इन्दौर से भी कोरोना वॉरियर्स की सूची बनाने को कहा गया है, जिन्हें पहले चरण में यह वैक्सीन लगाई जाएगी। ऐसे 20 हजार से अधिक डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल व अन्य स्टाफ और आशा कार्यकर्ता भी कोरोना वॉरियर्स की सूची में शामिल रहेंगे।
केंद्र सरकार पहले चरण के वैक्सीन वितरण पर काम कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राष्ट्र के नाम संदेश में कहा कि जनता तक वैक्सीन पहुंचाने के लिए सरकार योजनाबद्ध तरीके से काम कर रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय पहले चरण में 3 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाने की तैयारी में जुटा हुआ है। इनमें कोरोना वॉरियर्स शामिल रहेंगे, जो बीते 8 महीने से अपनी जान जोखिम में डालकर कोरना मरीजों का इलाज कर रहे हैं। लिहाजा देशभर में वैसे कोरोना वॉरियर्स की सूची सभी राज्यों और शहरों से मंगवाई जा रही है। इसके चलते इन्दौर से सूची तैयार कर केंद्र को भिजवाई जाएगी। कल शाम कलेक्टर मनीषसिंह ने इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक बुलाई। इसमें कुछ निजी अस्पतालों के चिकित्सक भी मौजूद रहे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रवीण जडिय़ा के मुताबिक कोरोना वैक्सीन के लिए सूची बनाने का काम शुरू किया गया है। 23 अक्टूबर कल तक यह सारे नामों की सूची तैयार हो जाएगी, जिसमें सभी सरकारी, निजी अस्पतालों के चिकित्सकों केसाथ-साथ नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी शामिल रहेंगे। डॉ. जडिय़ा के मुताबिक इन्दौर से लगभग 20 हजार से अधिक कोरोना वॉरियर्स हो जाएंगे, जिनके नाम-पते सहित सूची तैयार की जा रही है, जिसे 24 अक्टूबर को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को भेज दी जाएगी। इसके लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने विशेष साफ्टवेयर बनवाया है, जिसमें यह जानकारी दी जाना है।

Share:

कोरोना वायरस के कारण वर्ल्ड बैडमिंटन जूनियर चैंपियनशिप 2020 रद्द

Thu Oct 22 , 2020
कुआलालंपुर। कोरोना वायरस महामारी के कारण न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में आयोजित होने वाले वर्ल्ड बैडमिंटन जूनियर चैंपियनशिप 2020 को रद्द कर दिया गया है। बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (बीडब्ल्यूएफ) ने गुरुवार को उक्त जानकारी दी। बीडब्ल्यूएफ के महासचिव थॉमस लुंड ने एक बयान में कहा, “हम निश्चित रूप से बीडब्ल्यूएफ विश्व जूनियर चैंपियनशिप 2020 संस्करण का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved