img-fluid

अमेरिका में कोरोना से 2.67 लाख से अधिक लोगों की मौत

December 01, 2020


वाशिंगटन । वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (COVID-19) से गंभीर रूप से जूझ रहे अमेरिका (America) में इसके संक्रमण से अब तक 2.67 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

अमेरिका में यह महामारी विकराल रूप ले चुकी है और अब तक 1.35 करोड़ से अधिक लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 2,67,888 पहुंच गयी है जबकि संक्रमितों की संख्या 1,35,25,889 हो गयी है।

अमेरिका का न्यूयॉर्क, न्यूजर्सी और कैलिफोर्निया प्रांत कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित है। अकेले न्यूयॉर्क में कोरोना संक्रमण के कारण 34,605 लोगों की मौत हुई है। न्यूजर्सी में अब तक 16,993 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है।

कैलिफोर्निया में कोविड-19 से अब तक 19,153 लोगों की मौत हो चुकी है। टेक्सास में इसके कारण 21,896 लोग अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि फ्लोरिडा में कोविड-19 से 18,597 लोगों की जान गई है। इसके अलावा मैसाचुसेट्स में 10,748 जबकि पेंसिल्वेनिया में कोरोना से 10,335 लोगों की मौत हुई है।

Share:

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कंटेनमेंट जोन को लेकर जारी की नई गाइडलाइंस

Tue Dec 1 , 2020
नई दिल्‍ली । कोरोना वायरस महामारी के बीच दुकानों को लेकर केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय (Health Ministry)ने नई गाइडलाइंस (new guidelines)  जारी की है. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की तरफ से जारी गाइडलाइंस के मुताबिक कंटेनमेंट जोन (Containment Zone) में दुकानें बंद रहेंगी. केवल कंटेनमेंट जोन के बाहर के बाजारों को संचालित करने की अनुमति है. जारी किए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved