img-fluid

अमेजॉन में से निकाले जाएंगे 18000 से ज्यादा कर्मचारी – एंडी जेसी

January 05, 2023


नई दिल्ली । अमेजॉन.कॉम आईएनसी (Amazon.com Inc) की कुल वर्कफोर्स में से (Out of Total Workforce) 18000 से ज्यादा कर्मचारियों (More than 18000 Employees) को नौकरी से (From Job) निकाला जाएगा (Will be Removed) । अमेजॉन के चीफ एग्जिक्युटिव (Chief Executive of Amazon) एंडी जेसी (Andy Jesse) ने यह जानकारी दी (Gave this Information) ।


अमेजॉन में लेऑफ से जुड़े फैसलों की जानकारी 18 जनवरी से देना शुरू हो जाएगी। एंडी ने कहा कि इस लेऑफ का सबसे बड़ा असर कंपनी के ई-कॉमर्स और ह्यूमन रिसोर्स (मानव संसाधन) ऑर्गनाइजेशन पर पड़ेगा। गौर करने वाली बात है कि अमेजॉन की कुल कॉरपोरेट वर्कफोर्स में करीब 3,00,000 लोग हैं और कंपनी करीब 6 प्रतिशत की छंटनी कर रही है।

बता दें कि कुछ समय पहले ही अमेजॉन ने नए लोगों को भर्ती करने के लिए बेसिक सैलरी को डबल कर दिया था और अब इस छंटनी के साथ कंपनी ने यूटर्न ले लिया है। जेसी ने अपने नोट में कहा कि उतार-चढ़ाव वाली इकोनॉमी के चलते ऐनुअल प्लानिंग काफी मुश्किल रही है। हमने पिछले कुछ सालों में काफी तेजी से लोगों को नौकरी पर रखा।

अमेजॉन के कुल वर्कफोर्स की बात करें जिसमें वेयर हाउस स्टाफ भी शामिल है तो कंपनी के पास कुल 15 लाख से ज्यादा लोग हैं। वॉलमार्ट के बाद यह अमेरिका की दूसरी सबसे बड़ी निजी कंपनी है। अनुमानित मंदी के चलते पिछले कुछ समय में अमेजॉन की ग्रोथ में कमी आई है और इसके चलते कंपनी को खर्चों में कटौती करने को कहा गया  है। पिछले साल अमेजॉन का शेयर प्राइस भी आधा रह गया। अमेजॉन ने सबसे पहले नवंबर में अपनी डिवाइस डिवीजन से लोगों की छुट्टी करनी शुरू की थी।

Share:

MP में महाराणा प्रताप की जयंती पर अवकाश, CM शिवराज ने किए कई बड़े ऐलान

Thu Jan 5 , 2023
भोपाल। चुनावी साल में मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में जातियों को साधने की सियासत अब तेज हो गई है। गुरुवार को राजधानी भोपाल (Capital Bhopal) में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने राजपूत समाज सम्मेलन (Rajput Samaj Sammelan) में कई बड़ी घोषणाएं कीं। प्रदेश में महाराणा प्रताप की जयंती पर अवकाश (Holiday […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved