img-fluid

180 से ज्यादा आवेदन इंजेक्शनों के हो गए पेंडिंग, गिनती के ही मिले, विमान से आई दवाइयां भी

May 24, 2021

 

इन्दौर।  300 से अधिक ब्लैक फंगस (Black fungus) मरीजों का इलाज एमवाय सहित निजी अस्पतालों में चल रहा है। इनमें लगभग आधे मरीज बाहर से आकर भर्ती हुए हैं। मध्यप्रदेश में ब्लैक फंगस को भी महामारी घोषित किया जा चुका है। मगर इंजेक्शनों का जबरदस्त टोटा है। कल भी मात्र ढाई हजार इंजेक्शन ही मिले, जबकि इससे 10 गुना की आवश्यकता है। 180 से अधिक आवेदन मेडिकल कॉलेज डीन के पास ही जमा हो गए हैं।


कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर जहां अभी उतार पर है, वहीं ब्लैक फंगस (Black fungus) जैसी बीमारियों ने मरीजों को चपेट में लेना शुरू कर दिया। पहले जहां कोरोना के लिए रेमडेसिविर, टोसी इंजेक्शनों की मारामारी थी, उसी तरह अब ब्लैक फंगस के भी इंजेक्शन नहीं मिल रहे हैं, क्योंकि एक मरीज को ही 75 इंजेक्शनों का डोज लगता है और 5 इंजेक्शन रोजाना लगाना पड़ते हैं। कल भी ढाई हजार इंजेक्शन मिले। हालांकि एमवाय अस्पताल (MY Hospital) में भर्ती मरीजों के लिए 2 हजार इंजेक्शन अभी तक मिल चुके हैं। सबसे अधिक एमवाय में ही डेढ़ सौ मरीज भर्ती हैं। वहीं अन्य निजी अस्पतालों (Private Hospitals) में भी ब्लैक फंगस (Black fungus) पीडि़त मरीजों का इलाज चल रहा है, लेकिन निजी अस्पतालों में भर्ती मरीजों के परिजन दिनभर इंजेक्शनों के लिए ही दौड़ में लगे हैं। 180 से अधिक आवेदन मेडिकल कॉलेज को ही मिल गए हैं, जहां से कोई जवाब भी परिजनों को नहीं मिल रहा। इस संबंध में मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय दीक्षित का कहना है कि जब तक इंजेक्शन संबंधित स्टॉकिस्ट के पास उपलब्ध नहीं हो, तब तक आवेदन पर साइन करने से फायदा क्या होगा..? ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा ही सूचना दी जाती है कि इंजेक्शन उपलब्ध हैं, तभी हम आवेदनों पर हस्ताक्षर करते हैं। एमवाय में भर्ती मरीजों के लिए कल 375 इंजेक्शन उपलब्ध हुए।

Share:

भोपाल : कोरोना संकट के बीच 19 हजार संविदा स्वास्थ्यकर्मी हड़ताल पर, Vaccination प्रभावित, यह हैं उनकी मांगें...

Mon May 24 , 2021
भोपाल । कोरोना (Corona) संक्रमण की रफ्तार देश में धीरे-धीरे कम होने लगी, मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में भी कोरोना के मामलों में कमी आने लगी. रविवार को 3,375 मामलों की पुष्टि हुई. केस अब भी पूरी तरह खत्म नहीं हुए, वहीं प्रदेश की राजधानी भोपाल से वैक्सीनेशन प्रभावित होने की जानकारी मिली. यहां आज […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved