उज्जैन। शासन की ओर से हर महीने दी जाने वाली विभिन्न पेंशन योजनाओं के नगर निगम में अभी 18 हजार 600 पात्र हितग्राही रजिस्टर्ड हैं। इस तरह की योजनाओं में फिर से नए आवेदन लेने का सिलसिला शुरु हो गया है। ऐसे में आने वाले दिनों में हितग्राहियों की संख्या और बढ़ जाएगी। नगर निगम से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य शासन की योजना के तहत वृद्ध, विधवा, विकलांग व अन्य पेंशन योजनाओं के नगर निगम में शहरी क्षेत्र के 18 हजार 600 हितग्राही रजिस्टर्ड हैं। पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान इन योजनाओं में आचार संहिता के चलते नए आवेदनों पर रोक लग थी।
इसके बाद कोरोना काल के दो साल के अंतराल में ही यह योजनाएँ नए हितग्राहियों के लिए ओपन नहीं हो पाई थी। हाल ही में शासन के निर्देश पर नगर निगम ने एक बार फिर विभिन्न तरह की पेंशन योजनाओं के हितग्राहियों के आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरु हुई है। ऐसे में आने वाले दिनों में मौजूदा करीब साढ़े 18 हजार से ज्यादा पेंशन हितग्राहियों की संख्या और बढ़ जाएगी। पेंशन हितग्राहियों को हर वर्ष पात्रता के लिए सत्यापन भी कराना होता है। 300 रुपए प्रतिमाह पेंशन के हिसाब से अगर 18 हजार 600 पात्र हितग्राहियों को हर महीने दी जाने वाली राशि का आंकलन किया जाए तो यह 55 लाख 80 हजार रुपए प्रतिमाह पेंशन राशि का आवंटन होता है। हालांकि कुछ पेंशन योजनाओं की राशि में इजाफा भी किया गया है, ऐसे में नगर निगम के माध्यम से हर महीने करीब 75 लाख रुपए की राशि पेंशनरों को जारी की जाती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved