• img-fluid

    देश में आज 18 से ज्यादा नए कोरोना मामले, सक्रिय मरीजों की संख्या 1.34 लाख पार

  • August 07, 2022


    नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 18,738 नए मरीज मिले हैं। जबकि, एक दिन पहले 19,406 नए मामले सामने आए थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, अब देश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 1,34,933 हो गई है। अधिकारियों ने बताया, कुल कोरोना मरीजों के मुकाबले सक्रिय मरीज 0.31 प्रतिशत हैं।

    देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना की वजह से 40 लोगों की मौत हुई है। इसमें केरल में हुई आठ पुरानी मौतों को भी जोड़ा गया है। इसी के साथ देश में कोरोना से होने वाली कुल मौतों का आंकड़ा 5,26,689 पहुंच गया। पिछले 24 घंटों में नौ मौतें महाराष्ट्र, चार-चार मौतें छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल, तीन मणिपुर, दो मध्यप्रदेश, वहीं बिहार, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मेघालय, ओडिशा, पंजाब व त्रिपुरा में एक-एक मौत हुई है।


    संक्रमण दर फिर पांच प्रतिशत के पार
    देश में एक बार फिर दैनिक संक्रमण दर पांच प्रतिशत के पार पहुंच गई है। अधिकारियों के मुताबिक, दैनिक संक्रमण दर 5.02 प्रतिशत पहुंच गई है। वहीं साप्ताहिक दर 4.63 प्रतिशत है। इसके अलावा रिकवरी रेट 98.50 प्रतिशत है।

    तमिलनाडु में आज 33 मेगा वैक्सीनेशन कैंप
    तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री मा. सुब्रमण्यम ने बताया कि आज राज्य में 33 मेगा वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया, वैक्सीन की पहली खुराक का कवरेज 95.6% है। जबकि, दूसरी खुराक कवरेज लगभग 88.69% है।

    Share:

    LG ने लॉन्‍च किया तगड़ा टैबलेट, 7040mAh की दमदार बैटरी के साथ मिलेंगे जबरदस्‍त फीचर्स

    Sun Aug 7 , 2022
    नई दिल्ली । स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी LG ने अपने नए LG Ultra Tab को लॉन्च कर दिया है। इस टैब को फिलहाल घरेलू मार्केट में ही पेश किया गया है। एंड्रॉयड 12 आधारित इस टैब में 10.35 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। LG Ultra Tab में Snapdragon 680 प्रोसेसर के साथ 7,040mAh […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved