नई दिल्ली। देश में कोरोना मरीजों की संख्या में उतार-चढ़ाव जारी है। काफी दिनों से 20 हजार के आसपास मामले सामने आ रहे थे, लेकिन बीते 24 घंटों में इनकी संख्या घटी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में एक दिन में 16,464 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। जबकि, एक दिन पहले 19,673 मामले सामने आए थे।
इसके साथ ही सक्रिय मरीजों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। देश में अब 143989 सक्रिय कोरोना मरीज हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 24 घंटे के अंदर देश में 24 मरीजों की कोरोना के कारण मौत भी हुई है। इसके बाद अब तक कुल मौतों का आंकड़ा 526396 पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में रिकवरी रेट 98.48 प्रतिशत दर्ज की गई है। वहीं दैनिक सकारात्मकता दर 6.01 प्रतिशत तो साप्ताहिक सकारात्मकता दर 4.80 प्रतिशत दर्ज की गई। वहीं मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है।
दिल्ली में सामने आए 1263 मामले
वहीं, बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के मामले 1263 नए मामले आए हैं। इस दौरान संक्रमण दर 9.35 फीसदी दर्ज की गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 13511 लोगों की कोरोना जांच की गई। राहत की बात यह है कि 984 मरीजों ने कोरोना को हराया। होम आइसोलेशन में उपचार कराने वाले मरीजों की संख्या 2977 रही। एक दिन में कोरोना के मामलों में 70 की कमी आई है। शनिवार को कोरोना के 1333 नए मामले सामने आए थे।
हिमाचल में नहीं मिला बीए-4 व बीए-6 वैरिएंट
हिमाचल प्रदेश के कोरोना संक्रमित मरीजों में ओमिक्रॉन बीए-4 और बीए-6 वैरिएंट नहीं पाया गया है। करीब तीन सप्ताह पहले दिल्ली की केंद्रीय प्रयोगशाला में राज्य से जांच के लिए भेजे गए 150 सैंपलों में से 75 की रिपोर्ट आ गई है। इनमें से 20 लोगों में बीए-2 वैरिएंट मिला है। दरअसल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और कर्नाटक में बीए-4 और बीए-6 वैरिएंट लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि अन्य वैरिएंट की अपेक्षा यह तीव्र गति से फैलता है। यह शरीर के भीतर प्रवेश करने पर ज्यादा खतरनाक हो जाता है। दमा, हार्ट, किडनी पीड़ित मरीजों के लिए यह ज्यादा घातक है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved