नई दिल्ली । केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि देश में सिर्फ छह दिनों के भीतर 10 लाख लोगों को कोविड-19 के टीके लगे हैं। यह एक ऐसा आंकड़ा है, जिसने अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देशों को भी पीछे छोड़ दिया है। मंत्रालय के अनुसार देश में टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से अब तक करीब 16 लाख लोगों को टीके लग चुके हैं।
आइए आपको बतातें हैं कि दुनिया के बाकी देश कोरोना वैक्सीन लगाने के मामले में कहां पहुंचे हैं….
अमेरिका में 2 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन
अमेरिका कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में से एक है। यहां अबतक 2 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। राष्ट्रपति जो बाइडेन को भी कोरोना का टीका लगाया जा चुका है जिसका लाइव टीवी पर प्रसारण किया गया था। हालांकि तब बाइडेन ने राष्ट्रपति पद की शपथ नहीं ली थी।
चीन में 1.5 करोड़ लोगों को टीका
चीन, जिसे कोरोना वायरस महामारी के शुरुआत की वजह माना जाता है, में वैक्सीन लगाने का काम काफी तेजी से चल रहा है। आंकड़ों के मुताबिक यहां करीब 1.5 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
ब्रिटेन में 63 लाख लोगों को लगी वैक्सीन
ब्रिटेन दुनिया का पहला देश था जिसके कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल को मंजूरी दी थी। हालांकि यहां टीका लगाने की रफ्तार बाकियों की तुलना में धीमी लग रही है। ब्रिटेन में अबतक 63 लाख लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है।
इजरायल में भी 24 लाख लोगों को वैक्सीन
भारत के मित्र देशों में से एक इजरायल में भी कोरोना के खिलाफ जंग जारी है। यहां अबतक 24 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भी कोरोना का टीका लगवा चुके हैं।
जर्मनी भी भारत से फिलहाल आगे
कोरोना वैक्सीन लगाने के मामले में जर्मनी भी फिलहाल भारत से आगे है। यहां अबतक 16.3 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। हालांकि भारत में टीकाकरण की स्पीड देखकर लगता है कि यह जल्द ही जर्मनी को इस मामले में पीछे छोड़ देगा। इन लोगों को रुदाली के नाम से जाना जाता है। अब तो पेमेंट न भी करो, ये रोना छाती पीटना शुरू कर देते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved