• img-fluid

    150 से अधिक युवाओं को मिली नौकरी

  • October 15, 2022

    • सात कंपनियों ने हाथोहाथ दिया ऑफर लेटर

    इंदौर। रोजगार कार्यालय पोलोग्राउंड स्थित एक दिनी लघु रोजगार मेला लगाया गया। शहर की 7 कंपनियों ने 150 युवाओं को हाथोहाथ ऑफर लेटर देकर नौकरी दी है। कंपनी में लोटस इलेक्ट्रॉनिक्स ने 16, पटेल मोटर्स ने 29, रूप रंग स्टोर्स ने 35, फ्लिपकार्ट 25, वरदान एग्री ने 10, इंस्टा कनेक्ट कंपनी ने 29, पेटीएम ने 5 युवाओं को नौकरी दी। रोजगार कार्यालय उपसंचालक पीएस मंडलोई ने बताया कि 300 से अधिक युवाओं ने इन पदों के लिए आवेदन किया था। सेल्स एग्जीक्यूटिव, डिलीवरी ब्वॉय, मार्केटिंग, टेलीकॉलर, ऑपरेटर पद पर नौकरी दी गई। कई युवाओं को कंपनियों ने लगे-हाथ नियुक्ति पत्र भी दिए हैं।


    गफलत में पहुंच गए दूसरे केंद्र
    रोजगार कार्यालय पोलोग्राउंड स्थित लघु रोजगार मेले लगा था, लेकिन कुछ युवा गफलत में ढक्कनवाला कुआं कृषि हाट बाजार मे इंटरव्यू के लिए पहुंच गए, वहीं कुछ युवा पुराना रोजगार कार्यालय पलसीकर कॉलोनी स्थित कार्यालय पर पहुंच गए। युवाओं ने उपसंचालक मंडलोई से फोन पर चर्चा कर रोजगार मेले की जानकारी ली। रोजगार मेले में पता गलत लिखे जाने के कारण कई युवा इधर से उधर भटकते रहे। उपसंचालक दिनभर युवाओं को फोन पर पता ही समझाते रहे।

    45 हजार तक का दिया युवाओं का ऑफर
    रूप रंग स्टोर की हेड ने बताया कि कंपनी में लोअर टू अपर सेल्स एग्जीक्यूटिव, लोअर टू अपर मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव, टेलीकॉलर, वेयर हाउस, ऑपरेटर, मल्टीपल प्रोफाइल पर आवश्यकता है, जिसमें वेतन 10 हजार से लेकर 45 हजार तक दिया जाएगा। इसके साथ ही हर 6 महीने में प्रमोशन दिया जाएगा। रूप रंग स्टोर से जुडऩे से भविष्य पूरी तरह सुरक्षित है। यहीकारण है कि अब युवाओं को अवसर दिए जा रहे हैं।

    Share:

    IDA पर 100 करोड़ का सम्पत्ति कर बकाया

    Sat Oct 15 , 2022
    कल उपायुक्त और राजस्व विभाग के कई अफसर प्राधिकरण पहुंचे थे, इसी सप्ताह पैसा जमा कराने का मिला आश्वासन इंदौर। इंदौर विकास प्राधिकरण (IDA) पर विभिन्न कालोनियों और अन्य मामलों का करीब 100 करोड़ का सम्पत्ति कर (property tax of 100 crores Due) बकाया है। इसी के चलते कल निगम अफसरों की टीम वहां के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved