भोपाल। चुनावी साल की शुरुआत में कांग्रेस भी बड़े बदलाव की तैयारी में है। नए वर्ष में 8 जनवरी को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ एक बड़ी बैठक करने जा रहे हैं। जिसमें संगठन के सहप्रभारी अपने अपने जिलों की रिपोर्ट पेश करेंगे।
जिला अध्यक्षों की रिपोर्ट के आधार पर कांग्रेस अपनी ताकत का आंकलन करेगी और इसी आधार पर संगठन में बदलाव किया जाएगा, जिसमें अधिकतम जिलों में अध्यक्षों का पत्ता कटना तो तय है। साथ ही साथ नई टीम में कुछ युवा चहरे तो कुछ अनुभवी लोगों को शामिल किया जाएगा। बताया जाता है कि जिला स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक 150 चेहरे बदले जा सकते हैं। इनमें खंडवा और बुरहानपुर के भी कई नेता शामिल हैं। एक व्यक्ति एक पद के सिद्धांत पर चुनाव लडऩे वाले नेताओं को भी संगठन से हटाया जाएगा।
पटवारी बच्चन की बदल सकती है भूमिका
वहीं जीतू पटवारी, बाला बच्चन, रामनिवास रावत और सुरेंद्र चौधरी कार्यकारी अध्यक्ष हैं उनकी भूमिकाएं भी बदली जा सकती है। इसी तरह गोविंद सिंह नेता प्रतिपक्ष और पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष है उन्हें भी उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी से मुक्त किया जा सकता है। लेकिन इतने बड़े फैसले अकेले प्रदेश स्तर पर नहीं हो सकते इनके लिए आलाकमान की सहमति भी जरुरी होगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved