img-fluid

उज्जैन जिले में 15 से अधिक शराब दुकानें करना पड़ेंगी शिफ्ट

February 26, 2023

  • स्कूल, अस्पताल, धार्मिक स्थल के दायरे से 100 मीटर दूर करने की नीति पर
  • होगा अमल – आबकारी विभाग ने चिन्हित की प्रभावित होने वाली दुकानें

उज्जैन। शासन ने जो अभी नई आबकारी नीति घोषित की है उसमें जहां अहातों को बंद करने का निर्णय लिया, वहीं स्कूल, अस्पताल, धार्मिक स्थलों से शराब दुकानों की दूरी भी बढ़ाकर 100 मीटर कर दी गई है। नतीजतन उज्जैन सहित प्रदेशभर की लगभग 400 शराब दुकानों को 1 अप्रैल से शिफ्ट करना पड़ेगा, जो इस दायरे में आ रही है। उज्जैन में जहां 70 से ज्यादा अहाते बंद होंगे, वहीं संभव है कि राजस्व में भी कमी आए। दूसरी तरफ अहाते बंद करने के निर्णय के मद्देनजर इंदौर सहित प्रदेशभर में मुख्यमंत्री के प्रति सम्मान भी महिलाओं द्वारा प्रकट किया जा रहा है।

दुकानों के खुलने और बंद होने के समय में आधे घंटे की बढ़ोतरी अवश्य नई नीति में की है, मगर भाजपा की ही तेज तर्रार नेता उमा भारती के विरोध के चलते जहां अहाते बंद किए जा रहे हैं, तो दूसरी तरफ शिक्षण संस्थान और धार्मिक स्थलों से इन शराब दुकानों की दूरी भी बढ़ा दी है। दरअसल आपत्ति इस बात को लेकर भी थी कि इंदौर सहित प्रदेश की कई शराब दुकानें और अहाते स्कूल, अस्पतालों के नजदीक ही चल रहे हैं। वहीं कई तो रहवासी क्षेत्र में होने के कारण महिलाओं के लिए परेशानी का कारण भी बने। पूरे प्रदेश में 2580 अहाते अब 1 अप्रैल से बंद हो जाएंगे, जिसमें उज्जैन जिले के 70 के करीब अहाते शामिल हैं।


इस बार अहाते बंद करने के कारण संभव है कि राजस्व में कमी आए। वहीं जो दुकानें शिफ्ट होंगी उसका भी विरोध अप्रैल में देखने को मिलेगा, क्योंकि जिन क्षेत्रों में भी ये दुकानें शिफ्ट की जाएगी वहां के रहवासी-कारोबारी विरोध करेंगे ही। अभी इंदौर सहित प्रदेशभर में मुख्यमंत्री को धन्यवाद भी दिया जा रहा है, तो आज उमा भारती द्वारा भी मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया जाना था, मगर सीधी बस हादसे के चलते यह अभिनंदन समारोह आज सुबह एकाएक निरस्त कर दिया गया। रविन्द्र भवन में दोपहर साढ़े 12 बजे यह अभिनंदन होना था, जिसकी सारी तैयारियां की जा चुकी थी और मुख्यमंत्री के साथ अन्य मंत्री, जनप्रतिनिधियों को भी निमंत्रण भेज दिया था। कल देर रात मुख्यमंत्री ने अस्पताल का दौरा कर उपचाररत घायलों की जानकारी ली और बेहतर इलाज के निर्देश भी चिकित्सकों को दिए।

Share:

स्पीड 120 की नहीं निकली, 90 किमी की स्पीड पर ही चल सकी ट्रायल ट्रेन

Sun Feb 26 , 2023
अभी ट्रायल में धीमें ही चलेगी इंदौर-उज्ज्ैन ट्रेक पर ट्रेन-अभी 70 की गति से ही गुजरेंगी ट्रेनें उज्जैन। उज्जैन-इंदौर रेल लाइन दोहरीकरण प्रोजेक्ट के तहत कड़छा-बरलई सेक्शन में पिछले दिनों लिया गया स्पीड ट्रायल 120 नहीं, बल्कि 90 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से लिया गया। फिलहाल पश्चिम सर्कल के मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved