img-fluid

जम्मू-कश्मीर सीमा से भारत में 120 से ज्यादा पाकिस्‍तान आतंकी घुसपैठ की फिराक में

April 07, 2022


जम्‍मू । कश्मीर (Kashmir) के बांदीपोरा ( Bandipora), कुपवाड़ा और बारामुला सेक्टर (Kupwara and Baramulla Sectors) के उस पार यानी पाकिस्‍तान एरिया (Pakistan Area) में 120 से ज्यादा आतंकी पहुंचे हैं जोकि भारत में खुसने की फिराक में हैं, इन्‍हें लेकर खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट (India Intelligence agencies alert) दिया है। खुफिया एजेंसियों (intelligence Agencies) की माने तो पिछले कुछ दिन से सीमा पार बने आतंकियों (Terrorists) के लांचिंग पैड (Launching Pads) पर गतिविधियां अचानक से तेज हो गई हैं। बड़ी तादाद में आतंकी लांचिंग पैड पर घुसपैठ के लिए पहुंचे हैं। खुफिया एजेंसियों ने इसे लेकर एलओसी पर अलर्ट रहने को कहा है।

सूत्रों का कहना है कि पिछले एक हफ्ते में कश्मीर के बांदीपोरा जिले के गुरेज सेक्टर और कुपवाड़ा जिले के माछिल एवं केरन सेक्टर के उस पार पीओके में 120 आतंकी पहुंचे हैं। बताया गया है कि दुधनियाल और अथमुगाम लांचिंग पैड पर लश्कर ए ताइबा, जैश ए मोहम्मद और अल बद्र के 45 आतंकी मौजूद हैं।


इसी तरह गुरेज सेक्टर में लोसर कांप्लेक्स, सोनर और सरदारी जैसे लांचिंग पैड पर पीओके में 30 आतंकी बैठे हुए हैं। यह आतंकी नौशेरा नार, गोविंद नाल, परीबल जंगल आदि से घुसपैठ कर सकते हैं। वहीं माछिल सेक्टर में उस पार 48 आतंकियों का पुख्ता इनपुट है। यह आतंकी सरदारी, केल और तेजिन लाचिंग पैड पर हैं। यह आतंकी कुपवाड़ा के रिंग पेन और कुमकरी गली से घुसपैठ कर सकते हैं।

कश्मीर में स्थानीय आतंकियों की संख्या काफी कम हो गई है। पिछले दो साल में कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ बड़ा अभियान चला है। सीमा पार से घुसपैठ भी नाकाम की गई। इसके चलते आतंकी संगठनों के लिए कश्मीर में वारदात को अंजाम देना मुश्किल हो गया है। इसलिए अब पाकिस्तान में मौजूद पाकिस्तानी आतंकियों को इस ओर भेजकर हमलों का मंसूबा है।

उल्‍लेखनीय है कि पिछले तीन महीने में कश्मीर में स्थानीय आतंकियों की काफी कमी रही है। इस समय कश्मीर में 172 आतंकी सक्रिय हैं। इनमें से 79 विदेशी और 93 स्थानीय हैं। कुछ अर्सा पूर्व स्थानीय आतंकियों का आंकड़ा 300 से भी ज्यादा था।

Share:

भारत में कोरोना का XE वैरिएंट : क्या हैं इसके लक्षण; जानें इसके बारे में सबकुछ

Thu Apr 7 , 2022
नई दिल्ली । कोविड-19 के ज्यादा संक्रामक (Covid-19 Contagion) स्वरूप XE का पहला मामला मुंबई (Mumbai) में सामने आया है. मुंबई महानगरपालिका Municipal Corporation (बीएमसी) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि फरवरी में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) से आई एक महिला में ओमिक्रॉन (Omicron) के इस उप स्वरूप के संक्रमण […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved