नई दिल्ली (New Delhi)। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने आधार लिंकिंग नहीं होने की वजह से 11 करोड़ से ज्यादा पैन कार्ड को निष्क्रिय कर दिया था। ये जानकारी सूचना के अधिकार (RTI) के तहत मिली है।
दरअसल, आरटीआई में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कुल मिलाकर लगभग 11.5 करोड़ पैन कार्ड निष्क्रिय कर दिए गए क्योंकि वे समय सीमा से पहले आधार कार्ड से लिंक नहीं थे। बता दें कि 30 जून को आधार और पैन लिंकिंग की डेडलाइन खत्म हुई थी।
आरटीआई के जवाब में बताया गया-भारत में 70.24 करोड़ पैन कार्ड धारकों में से 57.25 करोड़ ने अपने पैन कार्ड को आधार से जोड़ा है। 12 करोड़ से अधिक पैन कार्ड, जिनमें से 11.5 करोड़ निष्क्रिय हो चुके हैं, आधार कार्ड से नहीं जुड़े हैं। हालांकि, इन पैन कार्ड को ₹1,000 का जुर्माना देकर दोबारा सक्रिय किया जा सकता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved