अहमदाबाद। बैंक (Bank) कब किसे कंगाल बना दें और किसे करोड़पति (millionaire) कहा नहीं जा सकता। ऐसा ही मामला गुजरात (Gujarat) में देखने को मिला जहां एक व्यक्ति के डीमैट खाते (Demat account) में अचानक 11 करोड़ से अधिक पैसे आ गए। व्यक्ति ने सबसे पहले उसमें से थोड़ी रकम शेयर बाजार में निवेश कर दिया।
मामला इस प्रकार है कि बैंकिंग सिस्टम (banking system) में तकनीकी खामी की वजह से अक्सर अनजान आदमी के खाते में गलती से मोटी रकम जमा होने के मामले सामने आते रहते हैं, किन्तु अब गुजरात के अहमदाबाद में एक अलग ही मामला सामने आया है। यहां बैंक की गड़बड़ी की वजह से रमेश सागर नामक शख्स के डीमैट खाते में 11,677 करोड़ रुपये जमा हो गए।
रमेश सागर की मानें तो सिर्फ अन्य डीमैट खाताधारक भी उस दिन जैकपॉट पाने के लिए भाग्यशाली थे। एक रिपोर्ट के अनुसार इस मुद्दे पर कोटक सिक्योरिटीज से बात करने की कोशिश की गई तो विशेष टिप्पणी से इनकार कर दिया, क्योंकि निवेशकों के पैन कार्ड या उनकी डीमैट खाता संख्या को वेरीफाई नहीं किया जा सकता है और न ही बैंक इस मुद्दे पर किसी तरह की टिप्पणी कर सकता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved