पटियाला। देश में कोरोना (corona) के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में नए मरीजों की संख्या 37 हजार 379 से ज्यादा पहुंच गई है, हालांकि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी लगातार वृद्धि हो रही है। वहीं कोरोना के नए वेरियंट ओमिक्रोन (Corona’s new variant Omicron) की रफ्तार बुलेट ट्रेन से भी तेज हो चली है। देश में ओमिक्रोन के अबतक 1892 मामले आ चुके हैं। इनमें से 766 मरीज ठीक हो चुके हैं।
जबकि दूसरी तरफ पंजाब के पटियाला में भी कोरोना का विस्फोट हुआ है। यहां मेडिकल कॉलेज के 100 से ज्यादा स्टूडेंट कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके बाद हॉस्टल को तुरंत खाली करने के निर्देश दिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि स्टूडेंट्स के संपर्क में आए लोगों को ट्रेस किया जा रहा है। सभी का सैंपल लेकर टेस्ट किया जाएगा। बता दें कि मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में एक हजार स्टूडेंट्स रहते हैं, लेकिन कोरोना का संक्रमण बढ़ने के कारण यहां प्रबंधन ने हॉस्टल खाली करने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को जारी आंकड़े में बताया कि ओमिक्रोन अब देश के 23 राज्य और केन्द्रशासित प्रदेशों में फैल चुका है। महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के सबसे ज्यादा मामले रिपोर्ट हो रहे हैं। यहां ओमिक्रोन के 568 मामले आ चुके हैं। दूसरे नंबर पर दिल्ली है जहां अबतक 382 मामले आ चुके हैं। तीसरे नंबर पर केरल है जहां अबतक 185 मामले सामने आ चुके हैं।