श्योपुर। श्योपुर जिले (Sheopur District) में कुएं का दूषित पानी पीने से गांव के करीब 100 से ज्यादा ग्रामीण बीमार हो गए। सभी को उल्टी-दस्त की समस्या हो रही है। महिला बच्चे और बुजुर्ग समेत करीब 30 की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि बाकी मरीजों का इलाज गांव में ही झोलाछाप डॉक्टरों से कराया जा रहा है।
बड़ी संख्या में लोगों के बीमार होने की सूचना के बाद भी गांव में न तो एंबुलेंस पहुंची और न ही डॉक्टरों की टीम। मामला जिला मुख्यालय से करीब 3 किलोमीटर दूर गुहाडी-मधेपुरा गांव का है। ग्रामीणों के अनुसार कुएं का पानी पीते ही लोगों को उल्टी-दस्त की समस्या होने लग जाती है, खास बात यह है कि, ग्रामीण इसी कुएं का पानी लंबे समय से पीते चले आ रहे हैं, लेकिन इससे पहले इस तरह की कोई समस्या उन्हें कभी नहीं हुई। इस बात को लेकर ग्रामीण हैरान और परेशान हैं।
कुछ लोगों का मानना है कि कुएं के पास बने तालाब में दवा डालने की वजह से कुएं का पानी दूषित हुआ है और इसी वजह से ग्रामीणों की तबीयत बिगड़ रही है। हालांकि ग्रामीणों की यह बात सच है या नहीं इसका पता जांच के बाद ही लग सकेगा। पीएचई विभाग ने कुएं के पानी के सैंपल लेकर पानी की जांच करवाने का काम शुरू कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि कुएं का पानी पीने की वजह से ग्रामीण बीमार हो गए हैं लेकिन सूचना के बाद भी स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में नहीं पहुंची है।
लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, सीएमएचओ डॉ बीएल यादव का कहना है कि गुहाडी गांव में बीमारी फैली है ,इसके क्या कारण है इसका पता लगाया जा रहा है साथ ही मरीजों का उपचार कराने के लिए टीमें भी भेज दी हैं। जिला अस्पताल में भी मरीजों का उपचार किया जा रहा है सभी की हालत में सुधार है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved