img-fluid

100 से ज्यादा हिंदू तीर्थयात्री पाकिस्तान के लाहौर स्थित कटास राज मंदिर में धार्मिक उत्सव मनाने पहुंचे

  • February 25, 2025

    नई दिल्ली. 100 से ज्यादा भारतीय (Indian) हिंदू तीर्थयात्रियों (Hindu pilgrims) का एक जत्था सोमवार को पाकिस्तान (Pakistan) पहुंचा है. यहां वे पंजाब प्रांत में स्थित श्री कटास राज मंदिर (Katas Raj temple) में धार्मिक उत्सव (religious festival) मनाने पहुंचे हैं. ये तीर्थयात्री भारत से वाघा बॉर्डर के रास्ते लाहौर पहुंचे. यह जानकारी एवाक्यू ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड (ETPB) के प्रवक्ता गुलाम मोहयिद्दीन ने दी.

    ये तीर्थयात्रा महाशिवरात्रि पर धार्मिक अनुष्ठान करने के लिए आयोजित की गई है. तीर्थयात्रियों का नेतृत्व त्रिलोक चंद और रघु कांत द्वारा किया गया. उन्हें बॉर्डर पर एवाक्यू ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड के अतिरिक्त सचिव (श्राइन) सैफुल्लाह खोकहार और डिप्टी सेक्रेटरी उमर जावेद अवान जैसे उच्च अधिकारियों ने स्वागत किया.


    भारत के विभिन्न हिस्सों से पहुंचे तीर्थयात्री
    एवाक्यू ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड (ETPB) के प्रवक्ता गुलाम मोहयिद्दीन ने बताया कि तीर्थयात्री दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, हरियाणा और राजस्थान से आए हैं. तीर्थयात्रा की व्यवस्था संघीय धार्मिक मामलों के मंत्रालय और ETPB के चेयरमैन सैयद अताउर रहमान के विशेष निर्देशों के तहत की गई है.

    तीर्थयात्री रघु कांत ने वाघा बॉर्डर पर कहा, “मैं पहले भी पाकिस्तान आ चुका हूं, और हर बार यहां आकर मुझे बहुत खुशी होती है. हमें यहां भरपूर सम्मान और आतिथ्य मिलता है.”

    यात्रा का कार्यक्रम
    लाहौर पहुंचने के बाद, तीर्थयात्री गुरुद्वारा डेरा साहिब में ठहरे हैं. अगले दिन, वे ऐतिहासिक कटास राज मंदिर की यात्रा करेंगे, जहां 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के अनुष्ठान किए जाएंगे. 27 फरवरी को तीर्थयात्री चकवाल से लौटकर लाहौर आएंगे और 2 मार्च को भारत के लिए रवाना होंगे.

    पाकिस्तान में हिंदू तीर्थ स्थल
    पाकिस्तान में कई ऐसे मंदिर हैं जो हिंदुओं के बीच महत्वपूर्ण हैं. कटास राज मंदिर उत्तर-पूर्वी चकवाल जिले में स्थित है और सदु बेल्ला मंदिर दक्षिणी सिंध के सक्कर जिले में है. ये दोनों स्थल पाकिस्तान में हिंदू तीर्थयात्रियों के लिए सबसे अधिक दर्शनीय स्थलों में से हैं.

    Share:

    सरकारी टीचर बोले-पुष्पा मूवी की वजह से बिगड़े स्कूल के बच्चे!

    Tue Feb 25 , 2025
    मुंबई। बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 1200 करोड़ का कलेक्शन करने वाली अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म ‘पुष्पा 2 – द रूल’ (‘Pushpa 2 – The Rule’) फिर एक बार सुर्खियों में है। बीते साल 5 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़े और अब यह ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved