• img-fluid

    देश में एक ही दिन में बढ़े 10 हजार से अधिक कोरोना मरीज, बीते 24 घंटे में 38353 लोग हुए संक्रमित

  • August 11, 2021

    नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामलों में एक ही दिन में 10 हजार से अधिक की बढ़ोतरी हुई है जिसने फिर से लोगों के साथ-साथ सरकार की चिंता बढ़ा दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना के 38,353 नए मामले सामने आए हैं।सक्रिय मामले 140 दिन में सबसे कम 3,86,351 हो गए हैं।

    रिकवरी रेट बढ़कर 97.45 फीसदी हो गई है। बता दें कि पिछले दो सप्ताह में नौ राज्यों के 37 जिलों में कोरोना के मामलों में तेजी देखी गई है। इनमें केरल के 11 जिले और तमिलनाडु के सात जिले शामिल हैं। इसके अलावा 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 44 जिलों में साप्ताहित सकारात्मकता दर 10 फीसदी से अधिक है।

    बीते मंगलवार को 24 घंटे में 28,204 हजार मामले ही आए थे
    मंगलवार को बीते 24 घंटे में 28,204 हजार नए मामले सामने आए थे जबकि 373 लोगों की मौत हुई थी। वहीं, 41 हजार से ज्यादा लोग स्वस्थ होकर घर लौटे। जबकि कोरोना रिकवरी  दर बढ़कर 97.49 थी।

    पांच प्रदेशों में एक से अधिक है ‘आर नंबर’
    केंद्र सरकार के अनुसार पांच राज्यों में ‘आर नंबर’ एक से अधिक है। ये राज्य हिमाचल प्रदेश, पंजाब, गुजरात, मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश हैं। बता दें कि ‘आर नंबर’ एक व्यक्ति द्वारा अपने संक्रमित रहने की कुल अवधि के दौरान उत्पन्न नए संक्रमणों की औसत संख्या होती है। जब आर नंबर एक से अधिक होता है, तो इसका मतलब है कि मामले बढ़ रहे हैं और इसे नियंत्रित करने की जरूरत है।

    86 नमूनों में हुई डेल्टा प्लस वेरिएंट की पुष्टि
    भारत में नौ अगस्त तक 86 नमूनों में कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वेरिएंट से संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें से 34 नमूने महाराष्ट्र के हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 28,204 नए मामले दर्ज किए गए। यह आंकड़ा पिछले 147 दिनों में सबसे कम है। देश में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या अब तीन करोड़ 19 लाख 98 हजार 158 हो गई है।

    Share:

    1200 एकड़ पर प्राधिकरण ने घोषित कर दी दो नई योजनाएं

    Wed Aug 11 , 2021
    बायपास के पूर्वी क्षेत्र में टीपीएस-9 और सुपर कॉरिडोर पर टीपीएस-10 के नाम से धारा 50 (1) में योजना घोषित करने का प्राधिकरण बोर्ड का संकल्प पारित… शासन को मंजूरी के लिए भेजेंगे इंदौर।  लैंड पुलिंग एक्ट (Land Pulling Act) के तहत नए सिरे से प्राधिकरण (Authority) को अपनी योजनाएं घोषित करना पड़ रही है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved