• img-fluid

    अमृत योजना में 10 लाख से अधिक के बनाए प्रस्ताव

  • May 23, 2022

    • नागदा में जल वितरण और पानी बचाने के लिए होगा कार्य

    नागदा। खाचरौद शहर के विकास के लिए शासन स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में अमृत योजना-2 के तहत 10 करोड़ 80 लाख रुपए के प्रस्ताव शासन स्तर पर बनाए जा रहे हैं, जिसमें खाचरौद नगर की जलापूर्ति योजना, जल संरक्षण, नीलकंठेश्वर महादेव स्थित जलाशय के जीर्णोद्धार की योजना, पार्क विकसित करने के साथ नई पेयजल टंकी निर्माण व वितरण प्रणाली के कार्य योजना में प्रस्तावित है। पूर्व विधायक दिलीपसिंंह शेखावत ने बताया जल प्रदाय योजनांतर्गत पूर्व योजना पूर्व योजना की गेप का विश्लेषण की गणना कर राइजिंग मेन व वितरण प्रणाली नई पानी का कार्य प्रस्तावित किया गया है। वर्तमान में जलापूर्ति योजना के तहत जिन स्थानों पर पाइप लाइन नहीं है। उन स्थानों में पाइप लाइन, नल कनेक्शन का कार्य प्रस्तावित किया गया है। इसी तरह नीलकंठेश्वर महादेव तालाब के जीर्णोद्धार, सौंदर्यीकरण की योजना, बगीचों के समुचित विकास कार्य भी प्रस्तावित है। शेखावत ने बताया कार्य योजना के प्रथम स्तरीय प्रस्ताव की राशि 10 करोड़ 80 लाख रुपए की कार्य योजना भोपाल स्तर पर तैयार कराई जा रही है। इसके परीक्षण के बाद स्वीकृति के लिए विभाग को प्रेषित की जाएगी। स्वीकृति मिलने के बाद नगर में प्रतिदिन जलप्रदाय संभव हो सकेगा। इसमें ऐसी बस्तियों व कॉलोनियों को भी चिह्नित किया जा रहा है। जहां पूर्व से पानी का कम दबाव आता है। जिसमें हाउसिंग बोर्ड का पिछला क्षेत्र, मालीपुरा, सागरमल मार्ग, नृसिंह मंदिर, भोपा कॉलोनी का उपरी क्षेत्र है जहां वर्तमान में पानी की समस्या है। योजना में इन समस्याओं का निराकरण किया जायेगा।



    घायल की जान बचाने वाले को मिलेगी 5 हजार प्रोत्साहन राशि
    आगर मालवा। सड़क पर होने वाली वाहन दुर्घटनाओं में घायलों की मदद और उनकी जिंदगी बचाने के लिए अब घायलों की मदद कर अस्पताल भेजने वाले को प्रोत्साहन राशि 5 हजार रूपए मिलेंगे। योजना के प्रभावी क्रियान्वन के लिए जिला स्तर पर एक कमेटी का गठन किया गया है, जिसमें कलेक्टर अध्यक्ष, पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं जिला परिवहन अधिकारी सदस्य है। इस समिति जिले में विभिन्न थानों एवं अन्य उचित माध्यमो से प्राप्त होने प्रकरणों की समीक्षा कर जीवन बचाने वाले व्यक्ति/व्यक्तियों को इस योजना के अंतर्गत प्राप्त होने वाली प्रोत्साहन राशि प्रदान करेगी। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों की आवश्यक मदद करने के लिए आमजन को प्रेरित करने के लिए गुड समैरिटन (नेक व्यक्ति) योजना प्रारंभ की गई है। इस योजना के अंतर्गत गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को गोल्डन आवर अर्थात दुर्घटना होने के एक घण्टे के भीतर घायल व्यक्ति की जान बचाने के उद्देश्य से अस्पताल पहुँचाता है तो ऐसे व्यक्ति का सम्मान इस योजना के अंतर्गत किया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत 5000 रूपए की राशि प्रोत्साहन स्वरूप दी जाएगी। इस दौरान घायल व्यक्ति को एक से अधिक व्यक्ति अस्पताल लेकर आते है तब उक्त प्रोत्साहन राशि सभी व्यक्तियों को समान रूप से बांट दी जाएगी। योजना के प्रचार प्रसार के लिए शनिवार की शाम बड़ौद चौराहा पर पोस्टर बैनर लगाकर यातायात थाना द्वारा लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर थाना प्रभारी यातायात जगदीश यादव सहित पुलिस अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

    Share:

    आज से 5 दिनों के लिए गर्भगृह में प्रवेश बंद..चाँदी की दीवार और यंत्रों की सफाई शुरु

    Mon May 23 , 2022
    उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर में आज से 5 दिनों के लिए गर्भगृह में श्रद्धालुओं का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। इसके पीछे कारण यह है कि आज से लगातार 5 दिन गर्भगृह स्थित चाँदी की दीवार और यंत्रों की सफाई और पॉलीश का काम चलेगा। राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए यह कार्य कराए जा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved