नई दिल्ली। एकीकृत भुगतान व्यवस्था (UPI) के जरिए लेनदेन का आंकड़ा अगस्त में 10 अरब (10 billion) को पार कर गया। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने गुरुवार करे इस बारे में ताजा आंकड़े जारी किए। एनपीसीआई भारत (India) में सभी खुदरा भुगतान प्रणालियों (retail payment systems) का मुख्य संगठन है। यूपीआई का इस्तेमाल मोबाइल फोन (Mobile) के जरिए पैसे (Money) के तत्काल लेनदेन के लिए किया जाता है।
एनपीसीआई के मुताबिक, यूपीआई ने 10 अरब से अधिक लेनदेन के साथ नया रिकॉर्ड बनाया है। इस अविश्वसनीय उपलब्धि और डिजिटल भुगतान की ताकत का जश्न मनाने में हमारे साथ शामिल हों। इस रफ्तार और यूपीआई के साथ लेनदेन के तरीके में क्रांतिकारी बदलाव को जारी रखें।
बीते तीन महीनों का लेखा-जोखा
एनसीपीआई के आंकड़ों के मुताबिक, 30 अगस्त को यूपीआई लेनदेन का आंकड़ा 10.24 अरब हो गया। इन लेनदेन का मूल्य 15,18,456.4 करोड़ रुपये रहा। जुलाई में यूपीआई लेनदेन का आंकड़ा 9.96 अरब था। जून में यह 9.33 अरब था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved