• img-fluid

    1 हजार से अधिक पुलिस जवान करेंगे कथा के दौरान बडऩगर रोड पर ड्यूटी

  • April 03, 2023

    • शहर सहित बाहर से पुलिसकर्मी बुलवाए-हर जगह पुलिस जवान की ड्यूटी लगाई

    उज्जैन। कल से बडऩगर रोड पर शिव महापुराण कथा का आयोजन होने जा रहा है जो 10 अप्रैल तक चलेगा। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल लगाया गया है। पूरे बडऩगर रोड पर 1 हजार से अधिक पुलिस जवानों की ड्यूटी लगा दी गई है। एक सप्ताह तक यहाँ पुलिस द्वारा निगरानी की जाएगी। कल से बडऩगर रोड पर हनुमान गढ़ी के समीप विक्रमादित्य शिवमहापुराण कथा का आयोजन हो रहा है जो कि 10 अप्रैल तक चलेगा। बडऩगर रोड पर मुरलीपुरा में शिव महापुराण कथा कल से प्रारंभ होगी लेकिन अभी से वहाँ मेला जैसा लगने लगा है। कथा सुनने के लिए लोग 2 दिन पहले से यहां आ गए हैं। 7 दिवसीय शिव महापुराण में अभी तक सेवा देने के लिए साढ़े 3 हजार लोगों ने अपना पंजीयन करा लिया है। इसके अलावा प्रशासन भी वहाँ पिछले 15 दिनों से लगा हुआ है।



    पूरे बडऩगर रोड क्षेत्र में पुलिसकर्मी एवं प्रशासन के अधिकारियों की ड्यूटी भी लगा दी गई है। शिव रात्रि महापर्व के दौरान सीहोर में प्रवचन के दौरान रुद्राक्ष बांटने के कार्यक्रम में भगदड़ की स्थिति बनी थी और कुछ लोगों की मौत भी हो गई थी, वहीं कई लोगों को जाम होने के कारण भूखा रहना पड़ा था, इसको देखते हुए प्रशासन इस पूरे आयोजन को लेकर काफी सक्रिय है एवं गंभीरता से पूरे आयोजन की व्यवस्था देख रहा है। इस प्रवचन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी 6 अप्रैल को उज्जैन आ सकते हैं। मुख्यमंत्री सहित प्रदेश के कई नेताओं को इस कथा में आने का न्यौता दिया गया था। इधर पुलिस प्रशासन ने यहां चोर, जेबकतरों, चेन स्नेचरों सहित उठाईगिरों से सुरक्षा के इंतजाम कर लिए हैं और 1 हजार से अधिक पुलिस जवानों का बल वहां पर लगाया जा रहा और आज दोपहर से पुलिसकर्मी वहां पर ड्यूटी के लिए पहुँच जाएंगे। मुल्लापुरा, भूखी माता, शिप्रा नदी के घाट सहित चारों ओर से आने वाले वाहनों पर नजर रखी जाएगी। बाहर से भी बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों बल बुलवाया गया है।

    Share:

    महाकाल को शीतल रखने के लिए 7 अप्रैल से होगी शुरुआत

    Mon Apr 3 , 2023
    उज्जैन। 7 अप्रैल को आ रही वैशाख कृष्ण पक्ष प्रतिपदा से महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में गलंतिकाएँ बाँधी जाएंगी जो लगातार दो माह तक ज्योर्तिलिंग पर शीतल जलधारा प्रवाहित करेंगी। वैशाख मास की प्रतिपदा से भगवान महाकालेश्वर को शीतलता प्रदान करने के लिए गलंतिकाएँ बाँधने तथा इसके माध्यम से शीतल जलधारा प्रवाहित करने की मान्यता […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved