– दो हफ्ते तक घरों में कैद रहने की सजा मिल रही है लोगों को
– 4 क्षेत्रों में बढ़ गए 60 और नए मरीज
इंदौर। 40 लाख इंदौर जिले की आबादी मानी जाती है और आज दिनांक तक 42 हजार से अधिक लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। यानी 1 फीसदी से अधिक इंदौरी आबादी संक्रमण की चपेट में आ गई है।
इनमें भी गांव से ज्यादा शहरी आबादी संक्रमण की चपेट में आई है। मार्च से लेकर अब तक 5 लाख से ज्यादा सेम्पलों की टेस्टिंग की गई, जिनमें से 42 हजार से ज्यादा पॉजिटिव मिले। शहर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते आज केवल 4 क्षेत्रों से ही 60 से अधिक मरीज मिले हैं।
2 लाख से अधिक कोरोना मरीज प्रदेश में
इंदौर-भोपाल में अभी लगातार ज्यादा मरीज मिल रहे हैं। भोपाल में जहां 300 से अधिक, तो इंदौर में 500-600 से अधिक हर 24 घंटे में मरीजों की संख्या बढ़ रही है। प्रदेश में 2 लाख 4 हजार 745 पॉजिटिव मिल गए और 24 घंटे में 1514 मरीज इसमें बढ़ गए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved