उज्जैन। जिले में 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को वैक्सीन का पहला तथा दूसरा डोज लग चुका है। जिले में 14 लाख से अधिक लोग दोनों डोज लगवा चुके हैं। अब जिन नागरिकों को 9 माह का समय गुजर गया उन्हें बूस्टर डोज लगवाने होंगे। जिले में ऐसे लगभग 10 लाख नागरिक हैं जिन्हें बूस्टर डोज लगाए जाने हैं। देश सहित प्रदेश में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए केन्द्र सरकार ने अब पिछले साल 1 मई से 18 वर्ष पार के सभी नागरिकों का टीकाकरण किए जाने को लेकर मंजूरी दी थी। जानकारी के अनुसार साल 2018 तक उज्जैन जिले में 18 वर्ष पार के लोगों की संख्या 14 लाख 22 हजार 669 थी, वहीं हाल ही के नगरीय निकाय चुनाव को लेकर जारी की गई नई मतदाता सूची में 18 वर्ष की आयु में प्रवेश कर चुके युवाओं का भी नाम जोड़ा गया है।
अधिकतम 250 रुपए में लगेगा बूस्टर
कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड और कोवैक्सीन के बूस्टर डोज की कीमतें कुछ दिन पहले सरकार ने क्रमश: 600 रुपए और 1200 रुपए तय की थी परंतु हाल ही में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय तथा प्रदेश स्वास्थ्य सचिवों के बीच हुई बैठक के बाद सरकार ने निर्णय लिया है कि बूस्टर डोज दोनों वैक्सीन के निजी टीकाकरण केन्द्रों पर 225 रुपए देकर लोग लगवा सकेंगे। यह सेंटर अधिकतम 250 रुपए तक ले सकेंगे। इधर 60 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को सरकारी अस्पतालों में बूस्टर डोज ही लगेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved