• img-fluid

    इंदौर में 1 लाख से ज्यादा अघोषित कोरोना संक्रमित हैं उपचाररत

  • January 29, 2022


    घर-घर में सर्दी-जुकाम, बुखार के पीडि़त, चिकित्सकों का मानना – ओमिक्रॉन के लक्षण
    लेकिन चिंता इसलिए नहीं, क्योंकि 3 से 5 दिन में घर बैठे ही हो रहे हैं अधिकांश स्वस्थ
    इंदौर।  स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के कोरोना बुलेटिन (Corona Bulletin) में घोषित उपचाररत कोरोना मरीजों (Corona Patients) की संख्या 16083 भले ही हो, मगर मैदानी हकीकत यह है कि इससे 5 से 6 गुना मरीज संक्रमित (Infected) होकर घरों में ही उपचाररत हैं। 1 लाख से अधिक मरीज आसानी से इंदौर जिले में होंगे।


    अभी घर-घर में सर्दी-जुकाम (Cold-Cold), बुखार (Fever) के मरीज हैं। कडक़ड़ाती ठंड (Biting Cold) के कारण भी बीमारों की संख्या बढ़ गई है। चिकित्सकों का कहना है कि ये ओमिक्रॉन वेरिएंट के ही लक्षण हैं, जिसमेें बुखार, सर्दी, गले में खराश और खांसी जैसे लक्षण मिलते हैं। मगर चिंता की बात इसलिए नहीं है कि 3 से 5 दिन में पैरासिटामॉल (Paracetamal) और अन्य घरेलू दवाइयां खाकर ही अधिकांश मरीज स्वस्थ हो रहे हैं। चूंकि अस्पताल जाने की जरूरत नहीं पड़ रही, इसलिए शासन-प्रशासन भी इस बार अधिक चिंतित नहीं है। कल भी 1905 नए मरीज 10430 सैम्पलों की जांच में मिले। इंदौर में हर्ड इम्यूनिटी (Herd Immunity) भी विकसित हो गई। संक्रमण के अलावा सभी को वैक्सीन भी लग चुकी है।


    तीसरी लहर का पीक प्रदेश से गुजर गया : मुख्यमंत्री
    तीसरी लहर (Third Wave) के आगमन की घोषणा भी मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने की थी। वहीं उन्होंने कल इसके गुजर जाने की संभावना भी व्यक्त की। हालांकि अधिकांश विशेषज्ञों का भी यही मानना है कि जिस तरह दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े शहरों में कोरोना मरीजों की संख्या उतार पर आ गई, वही स्थिति इंदौर की भी है, जहां 23 जनवरी को पीक गुजर गया और अब मरीजों की संख्या घटती रहेगी।

    Share:

    दलित दूल्हा को दंबगों ने घोड़ी चढ़ने से रोका, पुलिस सुरक्षा में हाथ में संविधान की किताब ले निकली बारात

    Sat Jan 29 , 2022
    नीमच: मध्य प्रदेश के नीमच जिले के एक गांव में एक दलित युवक को पुलिस के साए में बारात निकालनी पड़ी. इसके पीछे की वजह दबंगों की धमकी बताई गई है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि मनासा थाना क्षेत्र के सारसी गांव में दबंगों ने दलित दूल्हे को घोड़ी पर चढ़कर बारात नहीं निकालने की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved